Vivo T2 5G,Vivo T2x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत,फीचर्स और ऑफर
Vivo T2 5G,Vivo T2x 5G launch In India: काफी चर्चाओं के बाद वीवो ने आखिरकार अपनी T2 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया। कंपनी इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन पेश किया है। इसमें एक का नाम T2 5G है तो दूसरे का नाम T2X 5G है। यहां हम इन दोनों नए फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स सहित कीमत की जानकारी देंगे।
Vivo T2 5G की भारत में कीमत
वीवो टी2 5जी स्मार्टफोन को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसमें 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। जबकि, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में पेश किया गया है। फोन बिक्री के लिए 18 अप्रैल से कंपनी की आधिकारिक साइट और शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर फोन पर 1500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा।
Vivo T2x 5G की भारत में कीमत
कंपनी ने Vivo T2x के तीन मॉडल लॉन्च किए हैं। इसमें 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है; 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और टॉप मॉडल (8GB + 128GB) की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। साथ ही लिमिटेड टाइम के लिए फोन पर चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 1000 रुपये की तत्काल छूट मिलेगी। इस फोन की बिक्री 21 अप्रैल शुरू होगी।
Vivo T2 5G के स्पेसिफिकेशन
वीवो टी2 5जी में 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट पैनल, 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 360 हर्ट्ज के टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.38 इंच का एमोलेड एफएचडी+ डिस्प्ले मिलता है। हुड के तहत, स्मार्टफोन को 6 एनएम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलता है और इसे 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
स्मार्टफोन में 4,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कैमरे की बात करें तो, Vivo T2 में 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा के साथ OIS सपोर्ट वाला 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है।
Vivo T2x 5G के स्पेसिफिकेशन
वीवो T2x 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 2 एमपी सेकेंडरी कैमरा के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में मिलने वाली स्क्रीन की साइज 6.58 इंच की है। यह एक FHD + IPS LCD डिस्प्ले है, जो 2408 × 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है।
हुड के तहत, स्मार्टफोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 चिपसेट मिलता है जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन भी लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच ओएस पर चलेगा। स्मार्टफोन में 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए इस सस्ते स्मार्टफोन में 2 एमपी सेकेंडरी कैमरा के साथ 50 एमपी प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.