Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Vivo S17 Series की हुई मार्केट में एंट्री, मिला 50MP का सेल्फी कैमरा और भी बहुत कुछ खास! जानिए

Vivo S17 Series Launch Date: वीवो एस17 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें वीवो एस17, वीवो एस17टी और वीवो एस17 प्रो शामिल है।

Vivo S17 Series Launched: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में उतार ही दिया है। कंपनी ने वीवो एस सीरीज के तहत वीवो एस17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है।

मई के आखिरी दिन यानी 31 मई 2023 को वीवो ने चीन में अपना वीवो एस17 सीरीज पेश किया है। इस सीरीज में वीवो एस17, वीवो एस17टी और वीवो एस17 प्रो को शामिल किया गया है। जबकि, ये मॉडल वीवो S17e में भी शामिल हुआ है, जिसे इस साल 2023 की शुरुआत में मार्च में जारी किया गया था। आइए वीवो एस17 सीरीज की कीमत और खासियत जानते हैं।

Vivo S17 Series Price & Availability

Vivo S17 और Vivo S17t मॉडल को तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध किया गया है। दोनों फोन 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,100 रुपये), मिड-रेंज 12GB + 256GB के लिए CNY 2,799 (लगभग 32,600 रुपये) और हाई-एंड 12GB + 512GB स्टोरेज के लिए CNY 2,999 (लगभग 34,900 रुपये) है। दोनों फोन के माउंटेन सी ग्रीन, ब्लैक और सी ऑफ फ्लावर कलर ऑप्शन्स हैं।

बात करें Vivo S17 Pro की तो इसके भी वेरिएंट्स हैं। इसके इसके 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत CNY 3,099 (लगभग 36,100 रुपये) है, जबकि 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,400 रुपये) और CNY 3,499 (लगभग 40,700 रुपये) है। फोन के ब्लैक, आइस व्हाइट जेड और माउंटेन सी ग्रीन कलर उपलब्ध है। फिलहाल, फोन सिर्फ चीन की वेबसाइट पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Vivo S17 Series Specifications

वीवो एस17 सीरीज में शामिल तीनों मॉडल में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (2800 x 1260 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। बॉक्स के बाहर तीनों मॉडल Android 13 को OriginOS 3 के साथ बूट करते हैं।

हालांकि, तीनों मॉडल में अलग-अलग प्रोसेसर दिया गया है। वीवो एस17 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी+ एसओसी द्वारा संचालित है, जबकि वीवो एस17टी मीडियाटेक डायमेंसिटी 8050 चिपसेट द्वारा संचालित है। इसके अलावा वीवो एस17 प्रो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 एसओसी के साथ आता है। चिपसेट को 12GB तक LPDDR4x रैम और UFS 3.1 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Vivo S17 and Vivo S17t Camera

कैमरे की बात करें तो वीवो S17 सीरीज में 50MP का फ्रंट कैमरा है। जबकि, वीवो S17 और वीवो S17t में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8MP का सेंसर है।

Vivo S17 Pro Camera

बात करें वीवो एस17 प्रो की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में ओआईएस सपोर्ट वाला 50MP प्राइमरी सेंसर, टेलीफोटो पोर्ट्रेट लेंस के साथ 12MP सेंसर और वाइड-एंगल लेंस वाला 8MP सेंसर शामिल है।

Latest

Don't miss

Bhojpuri New Song: दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है ‘बिहार में होइ’ गाना, खेसारी लाल यादव ने किया धमाल

Bhojpuri New Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को ट्रेडिंग स्टार कहा जाता है क्योंकि...

Bollywood Movies Releasing In October: तेजस से लेकर मिशन रानीगंज तक, थिएटर में एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं ये स्टार्स

Bollywood Movies Releasing In October: बॉलीवुड इंडस्ट्री इस वक्त सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने में लगी हुई है। जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म...

Kiara Advani समेत ये 5 एक्ट्रेस भी OTT पर पार कर चुकी हैं बोल्डनेस की सारी लिमिट, देखें लिस्ट

Actresses Who Went Bold On OTT: वक्त बदल रहा है और अब दर्शकों का इंटरेस्ट ओटीटी की तरफ बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड फिल्मों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here