TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Vi International Roaming Packs लॉन्च, विदेश में मिलेगी अनलिमिटेड डेटा और कॉल्स, जानिए डिटेल्स

Vi International Roaming Prepaid Plans: गर्मियों की छुट्टियों के दौरान कई भारतीय देश से बाहर घूमने के लिए जाना पसंद करते हैं। जबकि, कुछ ग्लोबल डेस्टिनेशन की ओर जाने के लिए कमर कस रहे हैं। देश की तीसरी प्रसिद्ध कंपनी वोडाफोन आइडिया की मानें तो भारत के 90% पर्यटक अमेरिका, यूरोपीय देशों (ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, […]

Vi International Roaming Prepaid Plans: गर्मियों की छुट्टियों के दौरान कई भारतीय देश से बाहर घूमने के लिए जाना पसंद करते हैं। जबकि, कुछ ग्लोबल डेस्टिनेशन की ओर जाने के लिए कमर कस रहे हैं। देश की तीसरी प्रसिद्ध कंपनी वोडाफोन आइडिया की मानें तो भारत के 90% पर्यटक अमेरिका, यूरोपीय देशों (ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, ग्रीस आदि सहित), तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अन्य जैसे लोकप्रिय स्थलों को चुनते हैं। इन डेस्टिनेशन की यात्रा करने वालों को अगर भारतीय स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉलिंग या अपने प्रियजनों को फोटो और वीडियो भेजने के लिए कोई रिचार्ज प्लान चुनना है तो वीआई आपके लिए चार इंटरनेशनल रोमिंग पैक लेकर आया है। आइए वीआई के इंटरनेशनल रोमिंग प्रीपेड प्लानों के बारे में जानते हैं।

Vi ने पेश किया इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स

वोडाफोन आइडिया के इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक्स 'ट्रूली अनलिमिटेड डेटा और कॉल्स' की पेशकश के साथ हैं। इन प्लानों को बेहतरीन कनेक्टिविटी और नेटवर्क प्रदान करने के दावे के साथ पेश किया गया है। Vi एकमात्र ऑपरेटर है जो वास्तव में अनलिमिटेड डेटा और कॉल, मुफ्त इनकमिंग कॉल और विशेष ग्राहक सेवा के साथ अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पर यूएल लाभ प्रदान करता है। ये भी पढ़ेंः Pebble Frost Pro और Crest नामक दो धांसू स्मार्टवॉच लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स!
Vi International Roaming Packs Prepaid Plans List
Rental Charge Validity Data Outgoing Local & to India Incoming Calls SMS
Rs 599 24 Hrs unlimited unlimited unlimited unlimited
Rs 2999 7 Days unlimited unlimited unlimited unlimited
Rs 3999 10 Days unlimited unlimited unlimited unlimited
Rs 4499 14 Days unlimited unlimited unlimited unlimited
  सभी Vi पोस्टपेड रोमिंग पैक पर 'ऑलवेज ऑन' फीचर ये सुनिश्चित करता है कि ग्राहकों को सब्स्क्राइब्ड पैक की समाप्ति के बाद भी अंतरराष्ट्रीय रोमिंग के दौरान अत्यधिक शुल्क नहीं लिया जाता है। ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.