TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

BSNL Plan: बीएसएनएल का ये वाला रिचार्ज कराएं और रातभर अनलिमिटेड नेट चलाएं, वॉयस कॉल भी फ्री

BSNL Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों को कई प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान ऑफर करता है। इसमें महंगे से लेकर सस्ते प्लान शामिल है। यूजर्स अपने जरुरत के अनुसार रिचार्ज करते हैं। बीएसएनल अब कुछ जगहों पर 4जी सुविधा शुरू कर दिया है। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को एक 319 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ऑफर […]

BSNL Plan
BSNL Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों को कई प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान ऑफर करता है। इसमें महंगे से लेकर सस्ते प्लान शामिल है। यूजर्स अपने जरुरत के अनुसार रिचार्ज करते हैं। बीएसएनल अब कुछ जगहों पर 4जी सुविधा शुरू कर दिया है। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को एक 319 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ऑफर करता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं। बीएसएनएल ने कुछ जगहों पर 4जी सेवाएं शुरू कर दी है।

बीएसएनएल का 319 रुपये वाला प्लान (BSNL RS 319 Plan)

बीएसएनएल के 319 रुपये वाले प्लान की वैधता 65 दिनों की है। कंपनी इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और नेशनल रोमिंग की पेशकश करता है, जिसमें दिल्ली और मुंबई MTNL रोमिंग क्षेत्र शामिल हैं। इस प्लान में 10GB डेटा और 65 दिन तक 300SMS मिलते हैं। ये भी पढ़ेंः बाजार में धड़ले से बिक रहे हैं ये Portable AC, मिनटों में कमरे को बना देगा शिमला इस तरह आपको बीएसएनएल के इस प्लान में आपको दो महीने से भी ज्यादा की वैलिडिटी मिल जाता है। इसके साथ ही इसमें आपको डेटा का भी लाभ मिलता है। यह प्लान उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट है, जो 4जी या 2जी/3जी स्थान पर हैं। ये भी पढ़ेंः मात्र 249 रुपये में खरीदें डुअल रियर कैमरा वाला POCO का धांसू फोन! Flipkart पर मिल रहा बंपर ऑफर BSNL डेटा लाभ को कम करके टैरिफ बढ़ा रहा है। कंपनी ने अपने सबसे लोकप्रिय नाइट अनलिमिटेड 599 रुपये प्रीपेड प्लान पर डेटा लाभ को 5 जीबी प्रतिदिन से घटाकर 3 जीबी प्रतिदिन कर दिया, बाकी सारे बेनिफिट्स को वही रखा है।

BSNL का 599 रुपये वाला प्लान भी है बेस्ट

कंपनी अपने ग्राहकों को 599 रुपये वाला प्लान भी ऑफर करती है। बीएसएनएल का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ नेशनल रोमिंग का फायदा दिया जाता है। ये भी पढ़ेंः OnePlus के 65 इंच वाला टीवी पर 60,000 रुपये का भारी-भरकम डिस्काउंट, बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध इसके साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस, Zing+PRBT + Astrotell और M/s Ubarri Marketing Private Limited द्वारा GameOn सर्विस दी जाती हैं। सबसे खास बात इस प्लान में यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलता है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.