2000 रुपये में घर ले जाएं TVS का यह स्टाइलिश स्कूटर, 48 kmpl की माइलेज, जानें शानदार फीचर्स
फाइल फोटो
TVS Scooty Zest 110: हर कोई घर के लिए ऐसा टू व्हीलर खरीदना चाहता है जो माइलेज अधिक देता हो। उसे घर की महिलाएं, बच्चे या बुजुर्ग सभी आसानी से चला सकें और सबसे बड़ी बात कि उसकी कीमत कम हो। इसी सेगमेंट में टीवीएस मोटर्स का एक धांसू स्कूटर है TVS Scooty Zest 110. आइए आपको इस स्कूटर के फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।
4.9 लीटर का फ्यूल टैंक
TVS Scooty Zest के अगले पहिए में टेलिस्कॉपिक फ्रोक और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। जिससे खराब रास्तों पर राइडर को अधिक झटके नहीं लगते हैं। स्कूटर का कुल वजन 103 kg है। इसमें 4.9 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
[caption id="attachment_346302" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]
एलईडी डीआरएल और अंडरसीट स्टोरेज
यह हाई पावर इंजन 7500 rpm की क्षमता रखता है। TVS Scooty Zest 48 kmpl की माइलेज देता है। इसमें 3डी लोगो, बेज इंटीरियर पैनल, ड्यूल-टोन सीट्स, एलईडी डीआरएल और अंडरसीट स्टोरेज लाइट मिलती है। इसमें कम्फर्टेबल सिंगल सीट मिलती है।
19-लीटर अंडरसीट स्टोरेज मिलता है
TVS Scooty Zest 110 में 19-लीटर अंडरसीट स्टोरेज मिलता है। इसके पीछे एक एप्रन-माउंटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट, डुअल लगेज हुक दिया गया है। कंपनी के इस धाकड़ स्कूटर में 109.7 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 7.81 PS की पावर और 8.8 Nm का पीक टॉर्क देता है।
दो वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन आते हैं
स्कूटर में स्टाइलिश हैंडल और रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। इसके दोनों पहियों में ट्यूबलेस टायर और ड्रम ब्रेक मिलते हैं। यह शुरुआती कीमत 73,036 हजार रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलता है। इसके दो वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन आते हैं।
डाउन पेमेंट के अनुसार मासिक किस्त में बदलाव संभव
8000 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर इसे खरीदा जा सकता है। इसके लिए तीन साल के लिए प्रतिमाह 2,473 रुपये मासिक किस्त देनी होगी। इस किस्त पर कुल करीब 9.7 फीसदी का ब्याज लगेगा। लोग स्कीम में डाउन पेमेंट के अनुसार बदलाव किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीक के टीवीएस शोरूम जाना पड़ेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.