TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

सड़क पर इस स्कूटर का अलग ही रौब, 50 kmpl की माइलेज, महज 3000 रुपये में ले जाएं घर

TVS Scooters: स्कूटर में अंडर सीट स्टोरेज काफी काम ही होती है। मार्केट में ऐसा ही एक शानदार स्कूटर है जिसमें 33 लीटर का स्पेस मिलता है। इतने में दो हेलमेट बड़ी आसानी से रखे जा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं TVS Jupiter 125 की। आइए आपको इस स्कूटर के फीचर्स और कीमत […]

टीवीएस स्कूटर
TVS Scooters: स्कूटर में अंडर सीट स्टोरेज काफी काम ही होती है। मार्केट में ऐसा ही एक शानदार स्कूटर है जिसमें 33 लीटर का स्पेस मिलता है। इतने में दो हेलमेट बड़ी आसानी से रखे जा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं TVS Jupiter 125 की। आइए आपको इस स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।

स्कूटर में 765 mm की सीट हाइट और 5.1 लीटर का फ्यूल टैंक

Jupiter 125 में दमदार 124.8 cc का इंजन मिलता है। इस स्कूटर में 50 kmpl की हाई माइलेज है। इतना ही नहीं यह स्कूटर महज 108 kg का है जिससे इसे सड़क पर बड़ी आसानी से हैंडल किया जा सकता है। स्कूटर में 765 mm की सीट हाइट और 5.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह धाकड़ स्कूटर 8.04 bhp की पावर देता है।

3 वेरिएंट और 4 कलर ऑप्श

टीवीएस जुपिटर 125 शुरुआती कीमत 98,826 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसके 3 वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन बाजार में उपलब्ध हैं। इसका टॉप वेरिएंट 1,04,513 लाख रुपये एक्स शोरूम है। यह दमदार स्कूटर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

दोनों पहियों में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम

स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। TVS Jupiter 125 के दोनों पहियों में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम में जब राइडर बाएं साइड का ब्रेक लगाता है तो रियर व्हील के लॉक होने या फिसलने की संभावना नहीं होती है, जिससे आप दुर्घटना का शिकार होने से बच सकते हैं। वहीं, यह ब्रेक की दूरी को भी घटाने में मदद करता है।  

12 इंच के व्हील मिलते हैं

Jupiter 125 में 12 इंच के व्हील मिलते हैं, जो इसे दिखने में बेहद अट्रैक्टिव बनाते हैं। स्कूटर पर चलते हुए खराब रास्तों पर झटके कम लगे इससे टेलिस्कॉपिक फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाजार में यह स्कूटर Honda Activa 125 का मुकाबला करता है। bikewale वेबसाइट के मुताबिक 4,941 रुपये डाउन पेमेंट देकर इस स्कूटर को खरीदा जा सकता है। इसके लिए 36 महीने तक 3,351 रुपये प्रतिमाह 9.5 फीसदी ब्याज दर से किस्त देगी होगी। यहां बता दें कि डाउन पेमेंट के अनुसार प्रतिमाह किस्त में बदलाव किया जा सकता है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.