TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Truke BTG Beta ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स

Truke BTG Beta Earbuds: अगर आप एक नया ईयरबड्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा खबर है। भारतीय कंपनी Truke ने अपना एक नया ईयरबड्स Truke BTG Beta को लॉन्च किया है। जिसका नाम Truke BTG Beta है। कंपनी ने इस ईयरबड्स को कई धांसू फीचर्स के साथ पेश किया […]

Truke BTG Beta Earbuds
Truke BTG Beta Earbuds: अगर आप एक नया ईयरबड्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा खबर है। भारतीय कंपनी Truke ने अपना एक नया ईयरबड्स Truke BTG Beta को लॉन्च किया है। जिसका नाम Truke BTG Beta है। कंपनी ने इस ईयरबड्स को कई धांसू फीचर्स के साथ पेश किया है। आपको बता दें कि अभी इसे बेहद ही कम दाम में बेचा जा रहा है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में...

Truke BTG Beta Earbuds की कितनी है कीमत

बता दें कि, Truke ने अपने इस नए ईयरबड्स को 1,299 रुपये में लॉन्च किया है। लेकिन अभी इसे आप मात्र 999 रुपये में खरीद सकते हैं। Truke BTG Beta की बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा जैसे स्टोर से शुरू हो गई है। ये भी पढ़ें:Itel A24 Pro: आईटेल ने पेश किया एंट्री लेवल फोन, कीमत बेहद कम Truke BTG Beta के साथ कंपनी ने बेस्ट लो लेटेंसी का दावा किया है जो कि 40ms है। Truke BTG Beta के साथ 13mm का टायटेनियम स्पीकर ड्राइवर मिलता है। इसकी बैटरी को लेकर 38 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि यह ईयरबड्स एक बार फुल चार्ज होने के बाद 10 घंटे तक चल सकती है। ये भी पढ़ें: DSLR भी फेल! 100MP कैमरा के साथ जल्द लॉन्च होगा Oppo Reno 8T, जानें संभावित कीमत कंपनी ने अपने इस नए ईयरबड्स को लंबे समय तक इस्तेमाल के लिहाज से डिजाइन किया है। Truke BTG Beta के साथ डुअल माइक एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) दिया गया है। इसकी केस की डिजाइन क्लासिक है। इसमें इंस्टैंट पेयरिंग भी दिया गया है।

हाल ही लॉन्च किया था गेमिंग ईयरबड्स (Truke  gaming Earbuds)

आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही Truke ने अपने गेमिंग ईयरबड्स Truke BTG X1 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। Truke BTG X1 की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने BTG का मतलब बॉर्न टू गेम बताया है। Truke BTG X1 को आप ई कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा क्रोमा जैसे स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.