XUV 700 और Harrier को छोड़ Toyota की इस धांसू SUV को खरीद रहे लोग, जानें कीमत और शानदार फीचर्स
फाइल फोटो
Toyota Innova Hycross: टोयोटा एसयूवी सेगमेंट में अपनी दमदार कारों के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में जापान की कार निर्माता कंपनी की धाकड़ कार है Toyota Innova Hycross. इस कार की इंडियन कार मार्केट में काफी डिमांड है। कंपनी के मुताबिक बीते मई में उसने अपने अलग-अलग मॉडल की कुल 4,786 यूनिट्स कार की बिक्री की। जिसमें Innova Hycross की सबसे अधिक कुल 2,990 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
5 वेरिएंट्स और पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन
मई में ही टोयोटा ने अपनी धांसू एसयूवी कार Innova Hycross हाईब्रिड वेरिएंट पर 27 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी की थी। बाजार में यह कार 18.55 लाख रुपये से 29.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इनोवा हाईक्रॉस के कुल 5 वेरिएंट्स आते हैं। Toyota Innova Hycross में पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन है।
[caption id="attachment_349117" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]
कार मे 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
यह धाकड़ कार सड़क पर 174 Ps की पावर क्षमता और 205 NM की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, 7-इंच ड्राइवर का डिस्प्ले, लेन-कीप असिस्ट, क्रूज कंट्रोल आदि फीचर्स मिलते हैं। बाजार में यह कार Jeep Compass, Mahindra XUV 700 और Tata Harrier को टक्कर देती है।
कार में मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड और एयरकॉन वेंट्स
कार की लंबाई 4,755mm, चौड़ाई 1,850mm और उंचाई 1,795mm है। Innova HyCross करीब 21.1 kmpl की माइलेज देती है। कार में मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड है। इसमें एयरकॉन वेंट्स पर सिल्वर फीनिश है। इंटीरियर डुअल टोन का है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.