Tecno Phantom V Fold: टेक्नो लॉन्च करेगा अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें खासियत
Tecno Phantom V Fold
Tecno Phantom V Fold: स्मार्टफोन कंपनियां मार्केट में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च कर रही है। सभी का मकसद ग्राहकों को लुभाकर अपने फोन की बिक्री बढ़ाना और अधिक से अधिक मुनाफा कमाना है। इसी कड़ी में चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी टेक्नो अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन फैंटम वी फोल्ड को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने बताया है कि इस महीने के अंत में होने वाले MWC में इसे लॉन्च किया जाएगा। आइये टेक्नों के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स सहित अन्य खासियत के बारे में जानते हैं...
Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी अपने इस पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को MediaTek का Dimensity 9000+ SoC प्रोसेसर के साथ पेश करेगा। Tecno के जनरल मैनेजर, Jack Guo ने बताया, "Phantom V Fold के साथ हम एक अन्य उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं। यह पहला लेफ्ट-राइट फोल्डेबल स्मार्टफोन है।" इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने MediaTek के साथ अपनी पार्टनरशिप को भी आगे बढ़ाया है। MediaTek के वाइस प्रेसिडेंट, Finbarr Moynihan ने कहा, "यह चिप Tecno को एक पावरफुल एक्सपीरिएंस के साथ Phantom V Fold को लॉन्च करने में सक्षम बनाएगा।"
ये भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से लैस मोटोरोला फोन पर भारी छूट, जल्द खरीदें
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में तीन कैमरे मिलेंगे। Tecno Phantom V Fold में टॉप सेंटर पर होल-पंच कटआउट के साथ एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने डिस्प्ले के साइज की जानकारी नहीं दी है। यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold की तरह लग रहा है, क्योंकि डिस्प्ले थोड़ा लंबा है, लेकिन उतना चौड़ा नहीं है।
भारत में जल्द लॉन्च होने की संभावना
कहा जा रहा है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में जल्द उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में लीक हुई लाइव इमेज में यह फोल्डेबल फोन एक प्रोटेक्टिव केस में नजर आ रहा है। हालांकि, प्रोटेक्टिव केस से फोन का डिजाइन छिपा हुआ है लेकिन इसमें कैमरा सेंसर प्लेसमेंट दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: Redmi Note 12 5G को 1000 रुपये में खरीदने का मौका! जानें स्पेसिफिकेशन्स-फीचर्स
कंपनी ने Tecno Pop 7 Pro को किया लॉन्च
टेक्नो ने हाल ही में Tecno Pop 7 Pro स्मार्टफोन को अफ्रीका में में लॉन्च किया था। डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से Tecno Pop 7 Pro कंपनी के पहले से मौजूद Tecno Spark Go 2023 का रीब्रांडेड वर्जन लग रहा है। Tecno Pop 7 Pro में 6.56 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1612 पिक्सल है। वहीं, इसका टच सैंपलिंग रेट 120Hz और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। कैमरे के तौर पर इसमें f/1.85 अपर्चर के साथ 13MP का पहला कैमरा और AI लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा है।
अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.