भारत में लॉन्च हुआ 108MP कैमरा वाला Tecno का धाकड़ फोन, जानें कीमत
Tecno Camon 20 Premier 5G: टेक्नो ने भारत में आधिकारिक तौर पर अपने Camon 20 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे एक मिड रेंज स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है और इसमें कई धांसू फीचर्स मौजूद हैं। चलिए टेक्नो कैमन 20 प्रो 5जी के बारे में विस्तार से जानते हैं...
Tecno Camon 20 Premier 5G की भारत में कीमत
टेक्नो कैमन 20 प्रो 5जी को भारत में सिंगल वेरिएंट- 8 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज में पेश किया गया है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। डिवाइस दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में आता है। हालांकि, कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर इसकी उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि यह 15 जुलाई से शुरू होने वाली अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Tecno Camon 20 Premier 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
कैमन 20 प्रीमियर 5G में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो FHD+ रिजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो ऑफर करता है। हुड के तहत, कैमोन 20 प्रीमियर 5जी डाइमेंशन 8050 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और HiOS 13-आधारित एंड्रॉयड 13 पर चलता है।
यह भी पढ़ेंः Nothing Phone 2 की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा! 11 जुलाई को होगा लॉन्च
डिवाइस के बैक पैनल पर सेंसर-शिफ्ट OIS और लेजर ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। इसे 108 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक रिंग एलईडी फ्लैश के साथ जोड़ा गया है। इसमें डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल स्पीकर, डुअल सिम, 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, एक यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.