TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Teclast T40S Tablet: टेक्लास्ट ने लॉन्च किया 8 जीबी रैम से लैस सस्ता टैबलेट, जानें कीमत-फीचर्स

Teclast T40S Tablet: नया टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। टेक कंपनी Teclast ने अपना नया टैबलेट Teclast T40S को लॉन्च किया है। यह 2K IPS डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी कीमत 16 हजार रुपये से कम रखी गई है। चलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत पर एक […]

Teclast T40S Tablet: नया टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। टेक कंपनी Teclast ने अपना नया टैबलेट Teclast T40S को लॉन्च किया है। यह 2K IPS डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी कीमत 16 हजार रुपये से कम रखी गई है। चलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Teclast T40S टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस टैबलेट में 2,000 x 1,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट वाला 10.4 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, टैबलेट को वाइडवाइन एल1 सर्टिफिकेशन नहीं मिला है। यानी यह नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म से एचडी स्ट्रीमिंग का समर्थन नहीं कर सकता है। टैबलेट में मीडियाटेक एमटी 8183 है, जो 12 nm प्रोसेस पर निर्मित 8-कोर चिपसेट है। इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस टैबलेट का वजन 475 ग्राम है और इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 13 एमपी रियर-फेसिंग कैमरा मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 6,000 एमएएच की बैटरी दी है। ये भी पढ़ेंः तीन कैमरे वाले Realme 9 5G पर बंपर ऑफर, ऐसे सस्ते में जल्द खरीदें

Teclast T40S की क्या है कीमत?

अब, कीमत की बात करें तो Teclast T40S की कीमत $129.99 (लगभग 10,713 रुपये) रखी गई है। यह बिक्री के लिए Teclast की ऑफिशियल साइट और AliExpress पर उपलब्ध है। इस कीमत में अतिरिक्त एक्सेसरीज जैसे कि पावर एडेप्टर, यूएसबी केबल और सिम टूल शामिल है। इसके अलावा, टैबलेट को अमेजन पर जर्मनी और यूके में बेचा जा रहा है। यूके में एंड्राइड 12 टैबलेट की कीमत £129.99 है जिसके साथ £40 का वाउचर इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, जर्मनी में यही €149.99 कीमत में उपलब्ध है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.