टीएल ने TCL C11G Smart TV को किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
टीएल ने TCL C11G Smart TV को किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
TCL C11G Smart TV: बड़ी टेक कंपनियों में शुमार टीसीएल ने अपनी C11G स्मार्ट टीवी सीरीज को पेश किया है। इस सीरीज में 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के स्मार्ट टीवी शामिल है। सभी मॉडल धांसू फीचर्स से लैस है। इसके टॉप मॉडल में 75 इंच 4K स्क्रीन और 144Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें TCL की क्वांटम डॉट मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी दी गई है। चलिए विस्तार से जानते हैं टीसीएल के इन स्मार्ट टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में...
TCL C11G Smart TV सीरीज की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने TCL C11G 55 इंच मॉडल को 7,999 युआन, 65 इंच मॉडल को 9,999 युआन में पेश किया है। जबकि, 75 इंच मॉडल की कीमत 12,999 युआन रखी गई है। चीन में इन स्मार्ट टीवी को Jingdong जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ये जानकारी नहीं दी है कि TCL C11G सीरीज को ग्लोबल स्तर पर कब लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को गिफ्ट करें ये 5 बेस्ट गैजेट्स
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात की जाए तो TCL C11G सीरीज टीवी हायर लाइट, डार्क डायनामिक्स, स्ट्रॉन्ग लाइट और डार्क कंट्रास्ट की पेशकश करती है। C11G एक फुल चैनल 144Hz ट्रू हाई रिफ्रेश रेट और क्लियरिटी और एंटी-स्टटरिंग के लिए 157 प्रतिशत कलर गैमट प्रदान करता है। लाइनअप Lingyao चिप M1 और TXR इमेज क्वालिटी एन्हांसमेंट इंजन से लैस है। यह चिप 3डी मूवी ओरिजिनल कलर, पिक्सल रीकंस्ट्रक्शन, फुल 120Hz रिफ्रेश रेट और टीयूवी राइनलैंड डबल आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन ऑफर करती है।
ये भी पढ़ें: धांसू फीचर्स के साथ Jabra Elite 5 TWS Earphones लॉन्च, जानें कीमत
टीसीएल के इस समार्ट टीवी सीरीज ग्लोबल एआई साउंड फील्ड को सपोर्ट करते हुए Onkyo 2.1 Hi-Fi ऑडियो डिलीवर करती है। यह पिक्चर का साउंड और साउंड की कंडीशन के वर्टिकल सराउंड और रीयल-टाइम सिंक्रनाइजेशन प्रदान करता है। नया स्पिरिट कंट्रोल डेस्कटॉप यूजर्स को डेस्कटॉप कंपोनेंट्स को कंबाइन करने में मदद करता है। स्मार्ट स्क्रीन में अवतार सिस्टम फंक्शन भी होता है जो कई सिस्टम बनाने में मदद करता है। इस तरह यह सीरीज कई अन्य धांसू फीचर्स से लैस है।
अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.