Tata Tiago EV: बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम के चलते लोग इलेक्ट्रिक कार ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बाजार में टाटा मोटर्स की ऐसी ही एक धांसू कार है Tata Tiago EV. टाटा की यह हैचबैक कार है जो 19.2 KWh की पावर देती है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 250 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है।
मात्र 58 मिनट में चार्ज होती है यह कार
कार के अलग-अलग वेरिएंट में 60.34 से 73.75 Bhp तकी पावर मिलती है। Tata Tiago EV डीसी फास्ट चार्जर से मात्र 58 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। कार में सामान रखने के लिए बड़ा 240 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

बाजार में है इसके चार वेरिएंट
Tata Tiago EV कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में मिलती है। बाजार में यह कार शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाजार में इसके चार वेरिएंट XE, XT, XZ+ and XZ+ Lux आते हैं।
दो बैटरी पैक 19.2 kWh और 24 kWh का विकल्प
कार में पांच मोनोटोन Signature Teal Blue, Daytona Grey, Tropical Mist, Pristine White और Midnight Plum कलर ऑप्शन मिलते हैं। Tata Tiago EV में दो बैटरी पैक 19.2 kWh और 24 kWh का विकल्प मिलता है।
कार सिंगल चार्ज में 315km तक की ड्राइविंग रेंज देती है
बड़े बैटरी पैक में यह कार 75 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। बड़े बैटरी पैक में यह कार सिंगल चार्ज में 315 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है। Tata Tiago EV में चार्जिंग के चार ऑप्शन 15A socket 3.3kW, 7.2kW और डीसी फास्ट चार्जर का विकल्प है।
सेफ्टी के मिलते हैं तगड़े फीचर्स
Tata Tiago EV में Android Auto और Apple CarPlay के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार ट्वीटर के साथ चार स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम मिलता है। कार में ऑटो AC जैसी सुविधाएं हैं। इसमें रेन-सेंसिंग वाइपर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज़ कंट्रोल भी मिलता है। सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), EBD के साथ ABS और एक रियर-व्यू कैमरा मिलता है।
91,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं
बाजार में यह कार Citroen eC3 और MG Comet EV को टक्कर देती है। कार को लोन स्कीम के महत 91,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। इस स्कीम में 9.8 फीसदी ब्याज दर पर 17,222 रुपये प्रति माह किस्त देनी होगी। यह किस्त पांच साल के लिए देनी होगी। लोन किस्त डाउन पेमेंट के अनुसार बदली जा सकती है। इसकी अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी टाटा मोटर्स के शोरूम जाना होगा।
अलग-अलग बैटरी पैक में चार्जिंग टाइम
- 15A सोकेट चार्जर : 6.9 घंटे (19.2kWh), 8.7 घंटे (24kWh)
- 3.3kW AC चार्जर : 5.1 घंटे (19.2kWh), 6.4 घंटे (24kWh)
- 7.2kW AC चार्जर : 2.6 घंटे (19.2kWh), 3.6 घंटे (24kWh)
- DC फास्ट चार्जर : 10-80 फीसदी 57 मिनट में