Tata Punch VS Citroen C3: जानिए कौन सी SUV कार आपके लिए बेहतर? माइलेज और कीमत समेत जानें डिटेल कंपैरिजन
फाइल फोटो
Tata Punch VS Citroen C3: इन दिनों बाजार में एसयूवी कारों की हाई डिमांड है। इसी सेगमेंट की धांसू कार Citroen C3 में 315 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। वहीं, Tata Punch का दमदार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन इसे हाई माइलेज देता है। आइए आपको इन दोनों कारों की कीमत, माइलेज और फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Citroen C3 में मिलता है 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
इस जानदार कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह शानदार SUV कार शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। Citroen C3 के बाजार में लाइव और फील दो वेरिएंट मिलते हैं। कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
[caption id="attachment_347846" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]
कार में बड़ा 315 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा
Citroen Turbo C3 feel DT शुरूआती कीमत 8.25 लाख रुपये एक्स शोरुम पर मार्केट में मिल रही है। कार का puretech 110, 1.2 लीटर टर्बो इंजन 5,500 RPM पर 110 PS की पावर और 1,750 RPM पर 190NM का टॉर्क जेनरेट करता है।कार में डुअल टोन समेत 10 कलर ऑप्शन हैं। कार में एलईडी लाइटिंग, क्रोम फिनिश फ्रंट ग्रिल, एक्सटेंडेड व्हील आर्च और 14/15 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं। कार में बड़ा 315 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।
Tata Punch में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन
Tata Punch में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें MT और AMT दो ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। पंच मैनुअल और ऑटोमेटिक में 20.09 kmpl kmph की माइलेज देती है। इसमें 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स हैं। कार की लंबाई 3827 mm, चौड़ाई 1742 mm है।
[caption id="attachment_317033" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]
एलईडी टेल लैंप और रेन-सेंसिंग वाइपर
कार का व्हीलबेस 2445 का है। जिसे इसे कम जगह में मोड़ने में आसानी होती है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम और आईआरए-कनेक्टेड कार जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार शुरूआती कीमत 6 लाख से 9.47 लाख एक्स शोरूम में मिलती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.