Tata Harrier EV: घरेलू कार निर्माता टाटा ने अपने फीचर-लोडेड हैरियर को ईवी में बदलने का फैसला किया है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान प्रदर्शित किया था। अब, टाटा ने अपकमिंग हैरियर ईवी का टीजर किया है, जिससे इसके डिजाइन और फीचर्स का पता चला है।
Tata Harrier EV का टीजर जारी
कंपनी द्वारा साझा की गई तस्वीरों के अनुसार, यह एसयूवी डुअल-टोन ब्रॉन्ज और व्हाइट कलर स्कीम में बेहद शानदार दिख रही है। फ्रंट लुक की बात करें तो एसयूवी में नया स्प्लिट एलईडी हेडलैंप सेटअप, फुल-विड्थ रनिंग एलईडी बार और व्हाइट या क्रोम फिनिश ग्रिल है, जिस पर कंपनी का लोगो है।
History made electric with the HARRIER.EV #TATA #TATAMotors #TATAEV #GoEV #EvolveToElectric #HARRIER #TATAHARRIER pic.twitter.com/fod6ujAop9
— Tata Passenger Electric Mobility Limited (@Tatamotorsev) July 1, 2023
Tata Harrier EV की खासियत
ब्रांड ने अभी तक स्पेक्स विवरण का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, पुष्टि की गई है कि ईवी में एक डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप होगा, जो ड्राइवर को 400 – 500 किलोमीटर के बीच रेंज प्रदान कर सकती है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि यह गाड़ी ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन के साथ आएगी।
यह भी पढ़ेंः 40 kmph की टॉप स्पीड और डैशिंग लुक्स, Orxa की इस धाकड़ ईवी बाइक के दीवाने हुए लोग, जानें कीमत
Tata Harrier EV की संभावित कीमत और लॉन्च डेट
कीमत की बात करें तो उम्मीद है कि टाटा हैरियर ई-एसयूवी की कीमत 30 लाख रुपये से 31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। जहां तक लॉन्च डेट की बात है तो कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है टाटा हैरियर ईवी भारतीय बाजार में अगले साल (2024) में एंट्री करेगी। एक बार लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा की इलेक्ट्रिफाइड महिंद्रा XUV700 से होगा।