Suzuki V-Strom SX: सुजुकी अपनी स्टाइलिश बाइक के लिए जाना जाता है। कंपनी की ऐसी ही एक बाइक है Suzuki V-Strom SX. यह धाकड़ बाइक दमदार 249 cc इंजन के साथ आती है। बाजार में यह धाकड़ बाइक KTM 250 Adventure, Benelli TRK251 और Royal Enfield Himalayan को टक्कर देती है।
Suzuki V-Strom SX में 17 इंच बड़े अलॉय व्हील
Suzuki V-Strom SX में 17 इंच बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। फिलहाल इस बाइक में एक वरिएंट और तीन कलर ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं। बाइक में 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है, जो लॉन्ग रूट जर्नी को ध्यान में रखकर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-महज 46000 में घर ले जाएं 25 लाख कीमत वाली यह धाकड़ SUV, जानें शानदार फीचर्स

35 kmpl की माइलेज देती है
यह धांसू बाइक 35 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक की सीट हाइट 835 mm का है जिससे इसे चलाने में परेशानी नहीं होगी। Suzuki V-Strom SX का कुल वजन 167 kg है। यह हाईपरफॉमेंस बाइक है।
सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक
बाइक शुरुआती कीमत 2,11,600 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है। बाइक का पावरफुल इंजन 26.1 bhp की पावर देता है। यह बाइक 22.2 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें anti-locking braking system.
क्या है ABS, कैसे काम करता है और फायदे
एबीएस तकनीक से हादसों का खतरा कम होता है। यह सिस्टम व्हील सेंसर से चलता है। जो सड़क की कठोर स्थितियों को महसूस करते हैं एबीएस को सक्रिय कर देते हैं। इसमें हादसे के दौरान अचानक ब्रेक लगाने पर चालक को सामान्य ब्रेकिंग सिस्टम से वाहन को कंट्रोल करने का अधिक समय मिल जाता है। सेंसर से एंटी-लॉक ब्रेक ऑटोमेटिक रूप से ऐसा शुरू हो जाते हैं। ब्रेक लगाने पर जब वाहन के पहिए लॉक हो जाते हैं, तो वाहन के सड़क की सतह पर खतरनाक तरीके से फिसलने की (खासकर गीली सतह पर) संभावना होती है।
लॉक-अप और स्किडिंग को रोकता है
टायर फिसलने की स्थिति में एबीएस सक्रिय हो जाता है। यह फिसलन की स्थिति में लॉक-अप और स्किडिंग को रोकता है। एबीएस का उपयोग करना नियमित ब्रेक का उपयोग करने से बहुत अलग है। यदि आप स्टॉप साइन, लाल बत्ती या आपके आगे धीमी गति से चलने वाले वाहनों के लिए सामान्य रूप से ब्रेक लगा रहे हैं, तो एबीएस सिस्टम सक्रिय नहीं होगा। तेज स्पीड पर अचानक ब्रेक लगाने पर खुद से ही एबीएस सक्रिय हो जाएगा।
टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक हैंडल सस्पेंशन
इसमें सिंगल-पॉड हेडलाइट, लंबा विंडस्क्रीन और चोंच की तरह दिखने वाला फ्रंट फेंडर है। Suzuki V-Strom SX में LED हेडलाइट, टेललाइट, ब्लूटूथ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनोशॉक हैंडल सस्पेंशन है।