TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

अब महंगे पेट्रोल की चिंता खत्म, सुजुकी ने तैयार की इथेनॉल से चलने वाली बाइक, जानें फुल डिटेल

Suzuki V-Strom SX: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी कुछ टू व्हीलरों को अपडेट किया है। जिसके बाद अब यह स्कूटर और बाइक 20 फीसदी इथेनॉल के साथ मिश्रित पेट्रोल पर चल सकेंगी। कंपनी ने Suzuki V-Strom SX, Gixxer 250 सीरीज और Burgman Street EX को अपडेट किया है। बता दें इससे पहले Gixxer series, Access […]

फाइल फोटो
Suzuki V-Strom SX: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी कुछ टू व्हीलरों को अपडेट किया है। जिसके बाद अब यह स्कूटर और बाइक 20 फीसदी इथेनॉल के साथ मिश्रित पेट्रोल पर चल सकेंगी। कंपनी ने Suzuki V-Strom SX, Gixxer 250 सीरीज और Burgman Street EX को अपडेट किया है। बता दें इससे पहले Gixxer series, Access 125, Burgman Street Avenis ई20 फ्यूल कंप्लायंट हैं।

जून माह के अंत बाजार मे उपलब्ध होंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में अपडेट किए गए मॉडल जून माह के अंत बाजार मे उपलब्ध होंगे। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा ने कहा, "यह सस्टेनिबिलिटी और बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस देने वाले मॉडल बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप एक और ठोस कदम है।"कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार के लिए जिक्सर रेंज को अपडेट किया है।

क्या है इथेनॉल

इथेनॉल एक तरह का अल्कोहल होता है। पेट्रोल में मिलाकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इथेनॉल का उत्पादन मुख्य रूप से गन्ने की फसल से होता है। लेकिन शर्करा वाली कई अन्य फसलों से भी इसे तैयार किया जा सकता है। इथेनॉल के इस्तेमाल से कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन और नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों का उत्सर्जन कम होता है।

एथेनॉल का रेट क्या है 

जानकारी के अनुसार नवंबर 2022 में सरकार द्वारा जारी आंकड़ाें के मुतबािक इथेनॉल के अलग-अलग वैरायटी की कीमतें भिन्न हैं। सी हैवी मौलेसेस रूट से इथेनॉल की कीमत 49.41 रुपए/लीटर, बी हैवी मौलेसेस रूट से इथेनॉल की कीमत 60.73 रुपए प्रति लीटर और गन्ने के रस के सीरप रूट से इथेनॉल की कीमत 65.61 रुपए प्रति लीटर है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.