TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Snapchat पर आया My Nickname AR Lens, जानें क्या है और कैसे करें इस्तेमाल?

Snapchat My Nickname AR Lens: प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट ने भारत में दो नए निकनेम थीम वाले ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) लेंस को लॉन्च किया है। इसमें ‘इंडियाज़ टॉपनिकनेम्स’ और ‘माय निकनेम’ लेंस को शामिल किया गया है। पहले इंटरेक्टिव एआर लैंस के तहत इंडियाज़ टॉप निक्नेरम्स में पांच अनूठे डिजाइनों को पेश किया गया […]

Snapchat My Nickname AR Lens: प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट ने भारत में दो नए निकनेम थीम वाले ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) लेंस को लॉन्च किया है। इसमें ‘इंडियाज़ टॉपनिकनेम्स’ और ‘माय निकनेम’ लेंस को शामिल किया गया है। पहले इंटरेक्टिव एआर लैंस के तहत इंडियाज़ टॉप निक्नेरम्स में पांच अनूठे डिजाइनों को पेश किया गया है, जिनमें भारत के पसंदीदा निकनेम्स शामिल हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब भारतीय यूजर्स निकनेम रखने के लिए ‘माय निकनेम’ लैंस का इस्तेमाल करें। रिपोर्ट की मानें तो भारत में सबसे ज्यादा गुड्डू, सोनू और टिंकू से लेकर एंजेल और बेबी जैसे निकनेम इस्तेमाल होते हैं। इन्हें अब नए कस्टेम एआर अनुभव के साथ स्नैदपचैट पर उपलब्ध किया जा रहा है।

96% भारतीय करते हैं ऐसे निकनेम का इस्तेमाल

इस सर्वे से खुलासा हुआ है कि ज्यारदातर भारतीय Gen Zs और युवा मिलेनियल्स  अपने निकनेम का ऑनलाइन इस्ते्माल करना पसंद करते हैं। इसके पीछे कारण खुद को कूल दिखाना, अपनी प्राइवेसी सुरक्षित रखना और एक कारण ये है कि इन निकनेम को याद रखना भी आसान होता है। इसलिए इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि 96% भारतीय ऐसे हैं जिन्होंइने अपने जीवन में कभी न कभी निक्नेहम का इस्ते माल जरूर किया होता है। ये भी पढ़ेंः Asus Rog Ally: आसुस का पहला हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल जल्द होने वाला है भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और उपलब्धता

इन 5 निकनेम का होता है अधिक इस्तेमाल 

इस सर्वे से ये खुलासा हुआ है कि 5 सबसे ज्या्दा प्रचलित निकनेम सोनू, बाबू, छोटू, अन्नू् और चिंटू हैं। हालांकि, अन्य् क्षेत्रों में कुछ अन्य  निकनेमों को रखने का ज्याादा चलन है। उत्तमर भारत में गोलू और सनी का जलवा है, जबकि अम्मू  और माचा जैसे निकनेम दक्षिण के राज्योंो में ज्यायदा रखे जाते हैं। पूर्वी भारत में शोना और मिष्टीा लोकप्रिय हैं तो पश्चिम को पिंकी और दादा ज्यायदा पसंद हैं।
कैसे करें माय निकनेम IN और IN’s टॉप निकनेम्स का इस्तेमाल
  • सबसे पहले स्नैमपचैट एप्लीIकेशन को खोलें।
  • कैरोसेल में उपलब्धन ‘माय निकनेम IN’ और ‘IN’s टॉपनिकनेम्स’ लैंसों को लॉन्चम करें।
  • फोन को अपने चेहरे या अपने आसपास किसी चीज की ओर घुमाएं।
  • ध्यान रहे इस बीच लैंस डिजाइन में इसकी पॉजिशन नहीं हटनी चाहिए।
  • अब स्नैअप के जरिए अपने नजदीकी दोस्तों  के साथ इसे शेयर करें।
  • आप अपनी स्टोैरी पर पोस्ट करने के अलावा स्पॉटलाइट पर भी शेयर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.