Samsung Galaxy F54 5G की भारत में लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेगा 108MP और बहुत कुछ

Samsung Galaxy F54 5G भारत में 6 जून को लॉन्च होगा। इसे 999 रुपये में कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है...

Samsung Galaxy F54 5G Launch Date Confirm In India: सैमसंग ने आखिरकार अपकमिंग मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ 54 5जी की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि गैलेक्सी एफ 54 5जी को भारत में 6 जून को पेश किया जाएगा। इसके साथ ही ब्रांड ने 999 रुपये की जमा राशि के साथ अपनी वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर डिवाइस के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू किया है।

प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी 2,000 रुपये की छूट का लाभ दे रही है। सैमसंग दावा कर रहा है कि गैलेक्सी F54 5G का कैमरा एक अलग फोटोग्राफी अनुभव देगा। सैमसंग गैलेक्सी F54 5G पहले पेश किए गए गैलेक्सी M54 5G के समान है।

- विज्ञापन -

Samsung Galaxy F54 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी F54 5G के कथित स्पेसिफिकेशंस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच FHD+ सुपर AMOLED प्लस इनफिनिटी-O डिस्प्ले होने की संभावना है। यह एक ऑक्टा-कोर Exynos 1380 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जिसमें माली-G68 MP5 GPU के साथ 2.4GHz क्वाड A78 और 2GHz क्वाड A55 CPU शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।

उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को दो वेरिएंट में पेश करेगी। जिसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 6GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB रैम शामिल हो सकता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। यह वन यूआई 5.1 के साथ एंड्रॉइड 13 पर चलेगा और इसमें एक हाइब्रिड डुअल सिम सेटअप होगा।

ये भी पढ़ेंः 50MP कैमरा, Unisoc T770 के साथ Nubia N5 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 20 हजार से कम

कैमरे की बात करें तो संभावना है कि इसमें OIS के साथ 108MP का रियर कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा के साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। रात में बेहतरीन फोटो खिंचने के लिए LED फ्लैश भी होगा। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.3, और GPS + GLONASS जैसे ऑप्शन्स होंगे। डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी होगी जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Samsung Galaxy F54 5G की कीमत (संभावित)

फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट्स बताती है कि गैलेक्सी F54 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये हो सकती है। इसी तरह 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 30,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।

Don't miss

Jawan Box Office Collection Day 18: ‘जवान’ शाहरुख खान ने पकड़ी रफ्तार, 18वें दिन की कमाई शानदार

Jawan Box Office Collection Day 18: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉलीवुड का किंग यूं ही नहीं कहा जाता। एक्टर की फैन फॉलोइंग...

Shahnaz Gill ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन दिखाया हुश्न का जलवा, देखें Killer Look

Shehnaaz Gill Latest Photos Viral: अपने चुलबुले नेचर और वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। यूं ही...

The Great Indian Family Box Office Collection Day 3: ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ को मिला संडे बेनिफिट, कमाई में आया उछाल

The Great Indian Family Box Office Collection Day 3: हैंडसम हंक विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ (The Great Indian Family) को...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version