-विज्ञापन-

Samsung Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G Phone की लॉन्चिंग डेट का खुलासा, धांसू फीचर्स से होगा लैस

Samsung 5G Phone: सैमसंग अपने दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है...

Samsung 5G Phone: सैमसंग अपने दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। कुछ दिन पहले इन दोनों फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। वहीं, अब लीक के जरिए इसके लॉन्चिंग डेट सामने आए हैं। कहा जा रहा है कंपनी अपने इन फोन्स को 15 मार्च को लॉन्च कर सकती है।

Samsung Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G कब होगा लॉन्च?

टिप्स्टर @OnLeaks के मुताबिक Galaxy A34 और Galaxy A54 को 15 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी ए 34 को हाल ही में गूगल प्ले कंसोल पर मॉडल नंबर MT6877V/TTZA के साथ देखा गया है। कहा जा रहा है कि फोन मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस होगा और यह 6 जीबी रैम के साथ आएगा।

वहीं, गैलेक्सी ए 54 को लेकर खबर है कि इसे Samsung के Exynos 1380 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड One UI 5.0 पर रन करेगा।

ये भी पढ़ेंः महिला दिवल पर अपनों को गिफ्ट करें सैमसंग के ये 5 बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत भी बजट में

इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि दोनों फोन को समान कैमरा मॉड्यूल के साथ लॉन्च किया जाएगा जैसा कि Galaxy S23 series में है।

Samsung Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54 की कीमत

कीमत की बात जाए तो खबरों के मुताबिक, Galaxy A34 की शुरुआती कीमत 410 यूरो यानी करीब 36,200 रुपये हो सकती है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 470 यूरो यानी करीब 43,300 रुपये हो सकती है। वहीं, Galaxy A54 की शुरुआती कीमत 530 यूरो यानी करीब 46,800 रुपये हो सकती है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की है। हालांकि, कंपनी की ओर से इन दोनों फोन की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। अब देखना होगा कि सैमसंग इन फोन्स को किस प्राइस टैग के साथ पेश करता है।

Latest

Don't miss

Vivian Dsena: शादी से लेकर बेटी की खबरों पर विवियन डीसेन ने तोड़ी चुप्पी, बोले किसी को….

Vivian Dsena: टीवी एक्टर विवियन डीसेन पिछले कुछ वक्त से चर्चा में हैं। दरअसल विवियन डीसेन ने कुछ वक्त पहले गुपचुप अंदाज में शादी...

Priyanka Chopra: जब प्रियंका चोपड़ा ने खोला अपने Hollywood जाने का राज, खुद को रोक नहीं पाई Kangana Ranaut

Priyanka Chopra: बॉलीवुड में सबके दिलों पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा इस समय हॉलीवुड का बड़ा नाम हैं। प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड ही...

Throat infection: आपके किचन में रखी ये चीजें हैं गले के दर्द का रामबाण इलाज

Throat infection: मौसम बदलने के साथ कई प्रकार की दिक्कतें होने लगती हैं। उन्हीं में से एक है गले में दर्द होना, इससे इंसान...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here