Samsung Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G की सेल शुरू, जानें कीमत-फीचर्स
Samsung Galaxy A14 5G and Samsung Galaxy A23 5G
Samsung 5G Phone: बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शुमार सैमसंग अपने दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 5G और Samsung Galaxy A23 5G को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स की सेल भी शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आप भी इस फोन का इंतजार कर रहे थे, तो आप इसे अब खरीद सकते हैं। कंपनी ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन्स को धांसू फीचर्स के साथ पेश किया है। अभी इन दोनों स्मार्टफोन पर ऑफर के तहत सस्ते दाम में बेचा जा रहा है। चलिए विस्तार से जानते हैं इSamsung Galaxy A23 5Gनके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में...
Samsung Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G की कीतनी है कीमत?
कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। ऑफर्स की बात करें तो SBI, IDFC, ZestMoney से भुगतान पर 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: DSLR भी फेल! 100MP कैमरा के साथ जल्द लॉन्च होगा Oppo Reno 8T, जानें संभावित कीमत
वहीं, अगर गैलेक्सी A14 5G की बात करें तो कंपनी ने इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 4GB + 64GB से लैस है जिसकी कीमत 16,499 रुपये है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 6GB + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 18,999 रुपये है। इसका टॉप वेरिएंट 8GB + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 20,999 रुपये है। इसके साथ भी आप SBI, IDFC, ZestMoney से भुगतान करते हैं तो आप 1,500 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ए14 को ईएमआई पर कैसे खरीदें?
अगर ईएमआई पर गैलेक्सी ए14 को खरीदना चाहते हैं तो आपको हर महीने 1,382 रुपये देने होंगे। वहीं, Galaxy A23 5G की EMI 1576 रुपये होगी। इन दोनों फोन्स को Samsung के एक्सलूसिव और पार्टनर स्टोर्स, Samsung.com समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: महा धमाका! मात्र 47000 रुपये में खरीदें iPhone 14, ऑफर आज तक
कितने कलर ऑप्शन में उपलब्ध है सैमसंग के ये 5जी स्मार्टफोन? (Samsung 5G Phone colour options)
सैमसंग गैलेक्सी A23 5G को तीन कलर ऑप्शन सिल्वर, लाइट ब्लू और ऑरेंज कलर में पेश किया है। इसी तरह सैमसंग गैलेक्सी A14 5G भी तीन कलर ऑप्शन डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध है। आप अपने पसंद के अनुसार कलर का चुनाव कर सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.