TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Rugged Tablet: आ गया सबसे बड़ी बैटरी वाला टेबलैट, फुल चार्जिगं पर चलेगा 60 दिन तक!

Rugged Tablet Launch Price in India: रग्ड डिवाइस निर्माता कंपनी ब्लैकव्यू कई शानदार फीचर्स के साथ नए-नए स्मार्टफोनों को लेकर आती रहती है। अपने दमदार फोनों के लिए ये कंपनी अक्सर चर्चाओं में रही है। इस बार कंपनी ने अपना दमदारी बैटरी वाला टेबलैट लॉन्च किया है। फुल चार्जिंग पर 60 दिनों तक चलने वाला […]

Rugged Tablet Launch Price in India: रग्ड डिवाइस निर्माता कंपनी ब्लैकव्यू कई शानदार फीचर्स के साथ नए-नए स्मार्टफोनों को लेकर आती रहती है। अपने दमदार फोनों के लिए ये कंपनी अक्सर चर्चाओं में रही है। इस बार कंपनी ने अपना दमदारी बैटरी वाला टेबलैट लॉन्च किया है। फुल चार्जिंग पर 60 दिनों तक चलने वाला रग्ड ब्लैकव्यू एक्टिव 8 प्रो टेबलैट लॉन्च किया गया है। इसमें कई शानदार फीचर्स और 22,000mAh तक की तगड़ी बैटरी है। आइए Blackview Active 8 Pro टेबलैट की कीमत और खासियत जानते हैं।

Blackview Active Pro 8 Tablet Price in India

सबसे पहले बात करते हैं ब्लैकव्यू एक्टिव 8 प्रो टेबलैट के कीमक की तो ये 10 जुलाई से 14 जुलाई तक के प्रचार अवधि में है। उम्मीद की जा रही है कि इसको $239.99 यानी लगभग 19 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। ऑफर्स के तहत पहले 200 ग्राहकों को एक मानार्थ ब्लूटूथ कीबोर्ड के तौर पर एक बोनस मिलेगा।

Blackview Active Pro 8 specifications

ब्लैकव्यू एक्टिव 8 प्रो में 10.36 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है, जो 2,000 x 1,200 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ आता है। ये एक इमर्सिव ऑडियो क्वालिटी प्रदान करने के लिए दो कम फ्रिक्यूएंसी वाले स्पीकर के साथ आता है। इसके जरिए यूजर अपने पसंदीदा म्यूजिक, वीडियो या फिर गेम का मजा उठा सकते हैं। ये अभी पढ़ें- Banana Umbrella: अचानक से हो गई बारिश? जेब में रखा ये केला करेगा बचाव! जानें प्रोडक्ट और इसकी कीमत  इसमें TSMC की 6nm प्रक्रिया पर आधारित मीडियाटेक हेलियो G99 SoC प्रोसेसर है, जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज जोड़ा गया है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलता है। इसमें हाइब्रिड डुअल 4जी सिम कार्ड, ओटीजी, एफएम रेडियो, एनएफसी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Blackview Active Pro 8 Battery & Camera

ब्लैकव्यू एक्टिव 8 प्रो में बहुत बड़ी 22,000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। दावा है कि फुल चार्ज होने पर ये 1,440 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम प्रदान करेगा। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ 16.48MP का कैमरा सेटअप मिलता है। ये अभी पढ़ें- टेक-ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.