TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

3000 रुपये में घर ले जाएं यह धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर देता है 120 Km की ड्राइविंग रेंज, जानें शानदार फीचर्स

Rowwet Eleq: बाजार में हाई ड्राइविंग रेंज के इलेट्रिक स्कूटरों की हाई डिमांड है। इसी कड़ी में टू व्हीलर निर्माता कंपनी Rowwet Mobility का दमदार स्कूटर है Rowwet Eleq. इस धांसू स्कूटर में 72V/30 Ah का तगड़ा बैटरी पैक मिलता है। स्कूटर 65 kmh की टॉप स्पीड देता है इस शानदार स्कूटर में USB चार्जिंग […]

फाइल फोटो
Rowwet Eleq: बाजार में हाई ड्राइविंग रेंज के इलेट्रिक स्कूटरों की हाई डिमांड है। इसी कड़ी में टू व्हीलर निर्माता कंपनी Rowwet Mobility का दमदार स्कूटर है Rowwet Eleq. इस धांसू स्कूटर में 72V/30 Ah का तगड़ा बैटरी पैक मिलता है।

स्कूटर 65 kmh की टॉप स्पीड देता है

इस शानदार स्कूटर में USB चार्जिंग मिलती है। Rowwet Eleq में 2000 W की जानदार मोटर मिलती है। इस स्कूटर को फ्यूजन स्टाइल में अट्रैक्टिव लुक्स दिया गया है। यह स्कूटर 65 kmh की टॉप स्पीड देता है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। [caption id="attachment_350164" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]  

स्कूटर में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं

Rowwet Eleq एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 120 Km तक चलता है। यह स्कूटर फुल चार्ज होने में करीब तीन घंटे का समय लेता है। Rowwet Eleq रेट्रो स्टाइल स्कूटर है, इसमें बड़े टर्न इंडिकेटर्स, स्टाइलिश टेल लैंप दिए गए हैं। इसमें फुल हेडलैंप कवर डीआरएल, बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं। स्कूटर में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। यह भी पढ़ेंTVS Raider 125 ने थामी Honda और Pulsar की रफ्तार, 67 kmpl की माइलेज और कीमत 90 हजार से कम, जानें शानदार फीचर्स

12000 हजार डाउन पेमेंट

बाजार में यह स्कूटर शुरुआती कीमत 1,16,000 लाख रुपये एक्स शोरुम कीमत में मिलता है। जानकारी के अनुसार 12000 हजार डाउन पेमेंट देकर इस स्कूटरों को खरीदा जा सकता है। इस लोन स्कीम पर तीन साल के लिए 9.7 फीसदी ब्याजदर पर 3,487 प्रतिमाह मासिक किस्त देनी होगी। डाउन पेमेंट में बदलाव कर मासिक किस्त में बदलाव किया जा सकता है। लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.