TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Renault Rafale ने थामी मारुति और हुंडई की रफ्तार, जानें इस धांसू कार के शानदार फीचर्स

Renault Rafale: रेनॉल्ट ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई धाकड़ कार पेश कर कार मार्केट में तहलका मचा दिया है। इस हाइब्रिड इंजन कार को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसे इंडिया में Duster के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई […]

फाइल फोटो
Renault Rafale: रेनॉल्ट ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई धाकड़ कार पेश कर कार मार्केट में तहलका मचा दिया है। इस हाइब्रिड इंजन कार को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसे इंडिया में Duster के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। आइए आपको इस धाकड़ कार के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।

राफेल फाइटर जेट के नाम से इंस्पायर है

नाम के अनुसार यह धांसू हाइब्रिड SUV हाई स्पीड कार होगी। इसे लग्जरी सेगमेंट में पेश किया जाएगा। राफेल फाइटर जेट के नाम से इंस्पायर होकर इसका नाम रखा गया है। कंपनी ने फिलहाल इसे पेरिस के ला बोर्गुएट में आयोजित 54वें पेरिस एयर शो में पेश किया है। [caption id="attachment_349420" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

रेनॉल्ट ने बनाया था पहला राफेल

फिलहाल इंडिया में इसके लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। फ्रेंस कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट 1930 के दशक में बनाई गई अपनी हवाई जहाज निर्माण विरासत का जश्न मना रही है। रेनॉल्ट द्वारा पहला राफेल विमान 1934 में कॉड्रॉन C460 के रूप में बनाया गया था।

Renault Rafale SUV में 1.2 लीटर हाइब्रिड इंजन

Renault Rafale SUV में 1.2 लीटर हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा। बाजार में यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देगी। अनुमान है कि इसे साल 2024 में इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस नई कार में ब्लैक फिनिश के साथ बड़ी ग्रिल है।

12 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

इसमें एलईडी हेडलाइट्स, टेल लाइट, बड़ा 12 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सेफ्टी के लिए एबीएस, एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर्स होंगे। कार में ऑटो एसी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल मिलता है। इसके बोनट में दो कैरेक्टर लाइन दी गई हैं।

लंबाई 4.7m है और इसका व्हीलबेस 2.74m का है

इस नई कार के फ्रंट बंपर में शार्प क्रीज हैं। इसकी लंबाई 4.7m है और इसका व्हीलबेस 2.74m का है, जिससे इसे सड़क पर मोड़ना व चलाना आसान है। इसमें 20 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें शॉर्प ओआरवीएम दिए गए हैं। इसमें फ्रंट ग्रिल से मेल खाते हुए ब्लैक फिनिश मिलते हैं। इसमें स्पोर्टी रूफ स्पॉइलर मिलता है। इसका धाकड़ इंजन 194bhp की पावर देता है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.