TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Jio 5G Service: रिलायंस जियो ने 20 और नए शहरों में शुरू किया 5जी सर्विस, देखें लिस्ट

Jio 5G Service: देशभर में बढ़ती 5जी कनेक्टिविटी मांग को देखते हुए सभी टेलीकॉम कंपनियां एक के बाद एक शहरों में अपनी 5जी सर्विस का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार रिलायंस जियो ने देश के 20 नए शहरों में 5जी सर्विस को शुरू किया है। इस लॉन्च के […]

Jio 5G Service
Jio 5G Service: देशभर में बढ़ती 5जी कनेक्टिविटी मांग को देखते हुए सभी टेलीकॉम कंपनियां एक के बाद एक शहरों में अपनी 5जी सर्विस का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार रिलायंस जियो ने देश के 20 नए शहरों में 5जी सर्विस को शुरू किया है। इस लॉन्च के साथ अब देश में जियो 5G सर्विस से जुड़ने वाले शहरों की संख्या 277 हो गई है। कंपनी की मकसद तेजी से देशभर के सभी हिस्सों में 5जी सर्विस को पहुंचाना है।आइए एक नजर डालते हैं उन शहरों के नामों पर जहां जियो का 5G अभी लॉन्च हुआ है।

इन नए शहरों में लॉन्च हुआ Jio 5G Service

कंपनी ने जिन नए शहरों में 5जी लॉन्च किया है, उनमें बोंगाईगांव सतना (मध्य प्रदेश), चंद्रपुर, इचलकरंजी (महाराष्ट्र), उत्तरी लखीमपुर, शिवसागर, तिनसुकिया (असम), भागलपुर, कटिहार (बिहार), मोरमुगाओ (गोवा), दीव (दादरा और नगर) में ट्रू 5जी सेवाएं जोड़ी हैं। हवेली और दमन और दीव), गांधीधाम (गुजरात), बोकारो स्टील सिटी, देवघर, हजारीबाग (झारखंड), रायचूर (कर्नाटक), थौबल (मणिपुर), और फैजाबाद, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) शामिल है। अब इन जगहों पर रहने वाले जियो ग्राहक 5जी का लाभ ले सकेंगे। ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Vivo V27e के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें कब होगा लॉन्च

इतने रुपये से शुरू कर सकते हैं 5G सर्विस

रिलायंस जियो 5G स्टैंडअलोन सर्विस की तैनाती कर रहा है। जियो वेलकम ऑफर के तहत 5G सपोर्टेड फोन वाले यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के अनलिमिटेड डेटा के साथ जियो 5G सर्विस (Jio 5G Service) का लाभ ले सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि जियो वेलकम ऑफर उन यूजर्स को दिया जाएगा जो 239 रुपये या उससे अधिक के प्लान से रिचार्ज करते हैं। यदि यूजर्स ने 239 रुपये से कम कीमत वाले प्लान के साथ रिचार्ज किया है तो वे 61 रुपये के डेटा वाउचर के साथ भी रिचार्ज कर सकते हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.