Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

Jio 5G Service: रिलायंस जियो ने भारत के 7 और शहरों में लॉन्च किया 5जी, देखें पूरी लिस्ट

Jio 5G Service: बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार Reliance Jio ने भारत के 7 और शहरों में अपने 5जी सर्विस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने जिन सात शहरों में 5जी लॉन्च किया है उनमें इंफाल, शिलॉन्ग, अगरतला, ईटानगर, दीमापुर, कोहिमा और आइजोल शामिल है। अब इसके साथ ही जियो के 5जी सर्विस देशभर […]

Jio 5G Service
Jio 5G Service

Jio 5G Service: बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार Reliance Jio ने भारत के 7 और शहरों में अपने 5जी सर्विस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने जिन सात शहरों में 5जी लॉन्च किया है उनमें इंफाल, शिलॉन्ग, अगरतला, ईटानगर, दीमापुर, कोहिमा और आइजोल शामिल है। अब इसके साथ ही जियो के 5जी सर्विस देशभर के कुल 190 शहरों में उपलब्ध हो गई है।

इन शहरों में लॉन्च हुआ Jio 5G Service

जियो ने कहा कि 27 जनवरी, 2023 से, 6 राज्यों अरुणाचल प्रदेश (ईटानगर), मणिपुर (इम्फाल), मेघालय (शिलांग), मिजोरम (आइजोल), नागालैंड (कोहिमा और दीमापुर), और त्रिपुरा (अगरतला) के 7 शहरों में Jio यूजर्स को Jio वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिसके द्वारा वे बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ स्पीड तक अनलिमिटेड डेटा का अनुभव कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जम्मू और कश्मीर के 7 नए शहरों में Airtel 5G plus लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट

ध्यान दें कि जियो का वेलकम ऑफर हर ग्राहक को नहीं दिया जाता है। टेल्को केवल उन उपयोगकर्ताओं को दे रहा है, जिन्होंने 239 रुपये या उससे अधिक के प्लान की सदस्यता ली है। ग्राहक जो किसी भी प्रीपेड प्लान पर हैं, जिसकी कीमत 239 रुपये से कम है, वे 61 रुपये के 5G अपग्रेड डेटा ओनली प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं।

इस लॉन्च के मौके पर कंपनी ने कहा, ‘जियो को आज से नॉर्थ-ईस्ट सर्कल के सभी छह राज्यों में ट्रू 5जी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है।’

ये भी पढ़ें: अमेजन पर बंपर ऑफर! सस्ते में खरीद लें OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन

5G Smartphone होना आवश्यक

आपको ध्यान होगा कि 5जी सर्विस (5G Service) का इस्तेमाल वैसे यूजर्स ही कर सकते हैं, जिनके पास 5जी स्मार्टफोन हो। जैसा कि आप जानते हैं मार्केट में स्मार्टफोन कंपनियां 5जी के बढ़ते मांग को देखते हुए एक से बढ़कर एक 5जी फोन्स लॉन्च कर रही है।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 27, 2023 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.