-विज्ञापन-

Redmi के दो धांसू स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम

Redmi A2 & Redmi A2 Plus Launch Price In India: शाओमी ने भारत में एक साथ दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है...

Redmi A2 & Redmi A2 Plus Launch Price In India: स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने भारतीय बाजार में एक साथ दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये स्मार्टफोन Redmi A2 और Redmi A2+ है। कंपनी ने दोनों फोन को Redmi A1 और Redmi A1+ स्मार्टफोन के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। नए स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम रखी गई है। चलिए कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Redmi A2 & Redmi A2 Plus: स्पेसिफिकेशन और फीचर

शाओमी के इन दोनों स्मार्टफोन में 6.52 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 1600 x 720 पिक्सल के HD+ रिजॉल्यूशन 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दोनों फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।

Redmi A2 & Redmi A2 Plus Display

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने फोन को MediaTek Helio G36 SoC प्रोसेसर के साथ पेश की है जिसे 4GB तक रैम और 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। शाओमी के इन दोनों फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है जो 10W के चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Redmi A2, Redmi A2 Plus Battery

कैमरे के मोर्चे पर A2 सीरीज में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ एक QVGA लेंस शामिल हैं। फ्रंट में 5 मेगापिक्ल का सेल्फी कैमरा दिए गए हैं। हैंडसेट एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।

Redmi A2-Redmi A2 Plus Camera

कनेक्टिविटी के लिए रेडमी के इन दोनों फोन में एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक जैसे अन्य ऑप्शन दिए गए हैं। सबसे खास बात इसमें 3GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है।

Redmi A2, Redmi A2 Plus: कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने रेडमी A2 को कई कॉन्फिग्रेशन में पेश किए हैं। इसमें 2GB रैम+32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए कीमत 6,299 रुपये, 2GB रैम+64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 6,799 रुपये और 4GB रैम+64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 7,999 रुपये रखी गई है।

दूसरी ओर, रेडमी A2 प्लस को सिंगल कॉन्फिगरेशन (4GB रैम और 64GB स्टोरेज) में पेश किए गए हैं। इसे 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Redmi A2-Redmi A2 Plus Processor

दोनों फोन बिक्री के लिए 23 मई से लोकप्रिय प्लेटफॉर्म Amazon.in के अलावा कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com और Mi होम स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। डिवाइस को विभिन्न ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

गौर करने वाली बात है कि Redmi A2 का 2GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 23 मई को बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगा। इसे बार में उपलब्ध कराया जाएगा। शाओमी ने इन दोनों फोन को सी ग्रीन, एक्वा ब्लू और क्लासिक ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है।

 

Latest

Don't miss

Redmi Note 12 5G की कीमत हुई कम, ऑफर्स जानकर आप भी कहेंगे- वाह जी-वाह!

Redmi Note 12 5G Price Cut: रेडमी नोट 12 5जी सीरीज को भारत में जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में...

Gulab Jamun Recipe: मीठा खाने के हैं शौकीन? घर पर ऐसे बनाएं ब्रेड के परफेक्ट गुलाब जामुन, आसान है रेसिपी

Gulab Jamun Recipe: गुलाब जामुन (Gulab Jamun) का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। वैसे तो ये किसी भी हलवाई की...

10 सेकंड में 100 kmph की स्पीड, 2 लाख की इस बाइक को 6000 रुपये में लेकर हो जाएं फुर्र

Yamaha Bikes: यामाहा का नाम आते ही हमारे जहन में हाई स्पीड और डैशिंग लुक्स वाली बाइक का ख्याल आता है। कंपनी की एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here