Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Redmi A2 और Redmi A2+ की पहली सेल आज, जानें कीमत, फीचर्स और ऑफर्स

Redmi A2, Redmi A2+ Sale Starts: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने 19 मई को भारतीय बाजार में एक साथ दो एंट्री लेवल स्मार्टफोन पेश किए। दोनों फोन का  नाम रेडमी A2 और रेडमी A2+ है। अब, कंपनी ने पुष्टि की है कि ये स्मार्टफोन्स बिक्री के लिए आज यानी 23 मई से शुरू होगी। यहां […]

Redmi A2, Redmi A2+

Redmi A2, Redmi A2+ Sale Starts: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने 19 मई को भारतीय बाजार में एक साथ दो एंट्री लेवल स्मार्टफोन पेश किए। दोनों फोन का  नाम रेडमी A2 और रेडमी A2+ है। अब, कंपनी ने पुष्टि की है कि ये स्मार्टफोन्स बिक्री के लिए आज यानी 23 मई से शुरू होगी। यहां दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और इसपर मिलने वाले ऑफर की पूरी जानकारी दी गई है।

Redmi A2, Redmi A2+: कीमत और ऑफर

रेडमी ए2 को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, 2 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल शामिल हैं। इन सभी मॉडलों की कीमत क्रमशः 6,299 रुपये, 6,799 रुपये और 7,999 रुपये है।

ऑफर की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 2 जीबी रैम वेरिएंट को 300 रुपये की छूट और 4 जीबी रैम वेरिएंट को 500 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसी तरह ग्राहक एचडीएफसी और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई के साथ, सभी रेड्मी ए 2 वेरिएंट को 500 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः iQOO ने भारत में लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, कीमत है 20 हजार रुपये से कम

दूसरी ओर रेडमी A2+ सिंगल वेरिएंट- 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज में आता है और इसकी कीमत महज 8,499 रुपये रखी गई है।

ग्राहक इन दोनों स्मार्टफोन्स को Mi Store ऐप, Mi.com, Amazon India और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकेंगे। कंपनी दोनों फोन पर सीमित समय के लिए दो साल की वारंटी दे रही है।

Redmi A2, Redmi A2+: स्पेसिफिकेशन

रेडमी A2 में टियरड्रॉप नॉच के साथ 6.52 इंच का IPS LCD पैनल है। यह 1600 x 720 पिक्सल का एचडी+ रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 400 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करता है। फोन के बैक पैनल पर स्मज-प्रूफ लेदर फिनिश है। ए2 एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन) पर चलता है।

कैमरे के मोर्चे पर रेडमी ए 2 में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। जबकि, फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम है। यह Helio G36 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 4GB तक LPDDR4x रैम और 64GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज से जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी है।

रेडमी A2+ समान स्पेसिकेशन्स के साथ आता है। हालांकि, इसमें सिक्योरिटी के लिए रियर-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर में मिलता है जो ए2 में नहीं है।

First published on: May 23, 2023 10:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.