Wednesday, 17 April, 2024

---विज्ञापन---

50MP कैमरा, 6.74 इंच डिस्प्ले के साथ Realme Narzo N53 भारत में लॉन्च, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम

Realme Narzo N53 Launch Price In India: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन नार्जो एन 53 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को 9 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश की है। यह डिवाइस 5000 mAh की बैटरी, 6GB तक रैम और यूनिसोक T612 SoC […]

Realme Narzo N53 Launch

Realme Narzo N53 Launch Price In India: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन नार्जो एन 53 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को 9 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश की है। यह डिवाइस 5000 mAh की बैटरी, 6GB तक रैम और यूनिसोक T612 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। चलिए विस्तार से इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं…

Realme Narzo N53 की भारत में क्या है कीमत?

कंपनी ने अपने रियलमी नार्जो एन 53 को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। जिसमें एक 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है तो दूसरा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है। दोनों मॉडल की कीमत क्रमशः 8,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गई है। फोन को गोल्ड और फेदर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

उपलब्धता

सबसे पहले उपलब्धता की बात करें तो कंपनी ने खुलासा किया है कि यह स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए 24 मई से शुरू होगी। ग्राहक इसे अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट के माध्यम से खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः अमेजन पर बड़ी छूट, 39 हजार वाला OnePlus का धांसू फोन मात्र 12,299 रुपये में! जल्द खरीदें

Realme Narzo N53 के स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 720 x 1600 पिक्सेल के एचडी + रिजॉल्यूशन के साथ 6.74 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है।

बेहतर परफॉर्मेंस  के लिए कंपनी ने इसमें यूनिसोक T612 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसे 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए रियलमी नार्जो एन 53 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमारा के साथ एक 2 मेगापिक्सल के पोर्टेट लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

जहां तक बैटरी की बात है तो फोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ 33W फास्ट-चार्जिंग एडॉप्टर भी देती है। चार्जिंग स्पीड को लेकर दावा किया गया है कि फोन 88 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। हैंडसेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यह 182 ग्राम भारी है।

First published on: May 18, 2023 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.