Realme GT Neo 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स आए सामने, डिटेल्स में जानें सबकुछ
Realme GT Neo 5 Pro Launch Date: इस साल की शुरुआत में रियलमी जीटी नियो 5 और रियलमी जीटी नियो 5 एसई को चीन में लॉन्च किया गया था। कथित तौर पर कंपनी स्मार्टफोन सीरीज में एक नए मॉडल को लाने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कंपनी रियलमी जीटी नियो 5 प्रो पर काम कर रही है।
हाल ही में रियलमी जीटी नियो 5 प्रो के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आए हैं, जो इसके डिस्प्ले और प्रोसेसर के डिटेल की ओर इशारा करते हैं। कथित रीयलमी जीटी नियो 5 प्रो को ओएलईडी डिस्प्ले खेलने और 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आ सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme GT Neo 5 Pro Specifications (Leaked)
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने रियलमी जीटी नियो 5 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स साझा की है। टिपस्टर ने वीबो के माध्य से शेयर किए गए फोन के डिटेल्स के बारे में बताया है। इसके मुताबिक रियलमी जीटी नियो 5 प्रो में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 2160Hz PWM डिमिंग के साथ 144Hz तक का रिफ्रेश रेट होगा।
ये भी पढ़ेंः Smart Watch Under 1500: बजट है कम? ये हैं किफायती और बेस्ट स्मार्टवॉच, देखें लिस्ट
टिप्स्टर के मुताबिक रियलमी जीटी नियो 5 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 16GB एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को 100W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट देने के लिए भी इत्तला दी गई है।
Realme GT Neo 5 Specifications
Realme ने फरवरी में रियलमी जीटी नियो 5 को दो चार्जिंग वेरिएंट- 150W और 240W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया था। इस फोन में 6.74-इंच 1.5K 10-बिट AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz की रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। इसमें पावर के लिए स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC है जो 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ है।
रियलमी जीटी नियो 5 सीरीज में 5,000 एमएएच की बैटरी है। ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर के साथ आता है, जिसमें 50MP का सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर है। इसके फ्रंट में 16MP का सैमसंग S5K3P9 सेंसर है।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.