TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Realme C55 को सिर्फ 549 रुपये में खरीदने का मौका! बस करना होगा ये ऑफर अप्लाई!

Realme C55 Smartphone Deals: क्या आप एक नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं? तो रियलमी का 128GB वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। रियलमी सी55 को असल कीमत से काफी कम में खरीदने का मौका है। आप फोन पर मिल रही डील का फायदा उठा सकते हैं। इस पर अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं […]

Realme C55 Smartphone Deals: क्या आप एक नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं? तो रियलमी का 128GB वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। रियलमी सी55 को असल कीमत से काफी कम में खरीदने का मौका है। आप फोन पर मिल रही डील का फायदा उठा सकते हैं। इस पर अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिसके जरिए फोन को काफी कम कीमत में खरीदने का मौका है।

Realme C55 Price Discounts & Offers

फ्लिपकार्ट के माध्यम से रियलमी सी55 को काफी कम कीमत में खरीदने का मौका है। यहां पर रियलमी सी55 का 8जीबी रैम और 128जीबी वेरिएंट असल कीमत से कम में लिस्टेड है। यहां पर फोन को 15,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत पर 2000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के जरिए फोन को और भी ज्यादा कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S22 की कीमत घटी, जानें नई कीमत और डिस्काउंट ऑफर

Realme C55 Bank Offers

फ्लिपकार्ट पर रियलमी सी55 को बैंक ऑफर के जरिए भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 10% की छूट मिलेगी। वहीं, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक मिलता है। जबकि, आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर 1000 की छूट शामिल है।

Realme C55 Exchange Offers

फोन को अगर आप काफी कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए एक्सचेंज ऑफर को अपना सकते हैं। रियलमी सी55 पर 13,450 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका अगर पूरा फायदा मिलता है तो फोन की कीमत आपके लिए सिर्फ 549 रुपये हो सकती है। एक्सचेंज छूट का पूरा फायदा पाने के लिए आपको आपको एक ऐसा फोन बदलना होगा, जिसकी कंडिशन अच्छी हो और वो लेटेस्ट मॉडल में आता हो। इसके बाद ही आपको एक्सचेंज का पूरा फायदा मिल सकेगा। ऐसे में आपके लिए रियलमी सी55 सिर्फ 549 रुपये का पड़ सकता है। ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.