Realme 11 Series की लॉन्चिंग डेट कंफर्म, धांसू फीचर्स से लैस होंगे तीनों फोन, जानें पूरी डिटेल्स
Realme 11 Series: रियलमी ने आधिकारिक तौर पर अपने रियलमी 11 सीरीज के लॉन्चिंग डेट की पुष्टि कर दी है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ये खुलासा नहीं किया है इस सीरीज में कितने स्मार्टफोन होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी 11 सीरीज में शुरुआत में तीन मॉडल पेश किए जाएंगे। जिसमें Realme 11, Realme 11 Pro, और Realme 11 प्रो+ फोन शामिल होंगे।
Realme 11 Series कब होगा लॉन्च?
रियलमी ने अपने आधिकारिक वीबो हैंडल पर खुलासा किया है कि रियलमी 11 सीरीज के स्मार्टफोन को 10 मई को चीन में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही ब्रांड ने दावा किया है कि रियलमी 11 सीरीज मुख्य रूप से फोटोग्राफी पर फोकस करेगी। उम्मीद है कि रियलमी आने वाले दिनों में रियलमी 11 स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन को टीज करना शुरू कर देगी।
Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ डिवाइस को आज चीनी 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है। 3C रिकॉर्ड के अनुसार, Realme 11 (मॉडल नंबर Realme RMX3751) में 33W फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी। Realme 11 Pro (मॉडल नंबर Realme RMX3770) 67W फास्ट चार्जिंग की पेशकश करेगा, और टॉप-टियर Realme 11 Pro+ (मॉडल नंबर Realme RMX3740) 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
ये भी पढ़ेंः अब एक साथ कई फोन में चला सकेंगे अपना Whatsapp अकाउंट, बस करना होगा ये काम
Realme 11 प्रो + के संभावित स्पेसिफिकेशन
फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, लीक के जरिए इससे जुड़ी जानकारियां सामने आती रही है। कहा जा रहा कि Realme 11 Pro + में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। साथ दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7000-सीरीज चिपसेट होने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः 8GB रैम, 5,000mAh बैटर और 50MP कैमरा के साथ Tecno Spark 10 4G लॉन्च, कीमत 10 हजार से कम
रियलमी के इस अपकमिंग डिवाइस (रियलमी 11 प्रो+) में 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज होने की बात कही गई है। साथ ही सीरीज के सभी फोन्स में आउट ऑफ द बॉक्स लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 पर आधारित रियलमी यूआई 4.0 स्किन बूट होने की संभावना है। डिवाइस 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है।
जहां तक कैमरे की बात है तो संभावना है कि कंपनी इस फोन में 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, एक 2MP का मैक्रो कैमरा दिए जाने की संभावना है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस अपकमिंग फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दे सकती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.