Thursday, 18 April, 2024

---विज्ञापन---

Realme 11 Pro + भारत में भी जल्द होगा लॉन्च! NBTC और BIS पर आया नजर

Realme 11 Pro + Launch Date In India: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी 10 मई को चीन में अपनी रियलमी 11 सीरीज को पेश करने वाला है। इस सीरीज में हाई-एंड टॉप मॉडल रियलमी 11 प्रो+ होगा। हालांकि, स्मार्टफोन के वैश्विक लॉन्च के बारे में कोई खबर नहीं है। लेकिन इसे इसने हाल ही में एनबीटीसी […]

Realme 11 Pro +

Realme 11 Pro + Launch Date In India: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी 10 मई को चीन में अपनी रियलमी 11 सीरीज को पेश करने वाला है। इस सीरीज में हाई-एंड टॉप मॉडल रियलमी 11 प्रो+ होगा। हालांकि, स्मार्टफोन के वैश्विक लॉन्च के बारे में कोई खबर नहीं है। लेकिन इसे इसने हाल ही में एनबीटीसी और बीआईएस सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है, जो भारत सहित देशों में जल्द लॉन्चिंग का संकेत देता है।

Realme 11 Pro + भारत में जल्द होगा लॉन्च

मॉडल नंबर RMX3741 के साथ रियलमी 11 प्रो+ इंडोनेशिया में एनबीटीसी (NBTC) वेबसाइट पर सामने आया है, जो जीएसएम, डब्ल्यूसीडीएमए, एलटीई और एनआर सहित इसके सेलुलर कनेक्टिविटी विकल्पों की पुष्टि करता है।
डिवाइस इसी मॉडल नंबर के साथ भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर भी दिखाई दिया है, जिससे संकेत मिलता है कि फोन भारत में भी जल्द दस्तक दे सकता है।

ये भी पढ़ेंः 5000mAh बैटरी, 8GB रैम, 50MP कैमरा वाले मोटोरोला फोन पर बंपर छूट, यहां से जल्द खरीदें

Realme 11 Pro Plus के स्पेसिफिकेशन

लॉन्च से पहले रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक जरिए सामने आते रहे हैं। लीक के मुताबिक, रियलमी 11 प्रो+ पीछे की तरफ फॉक्स लेदर के साथ प्रीमियम डिजाइन के साथ आएगा।

Realme 11 Pro+ को FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग के साथ बड़े 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह एक प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन होगा। मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 द्वारा संचालित इस फोन में 16GB तक रैम और अधिकतम 1TB की इंटरनल स्टोरेज होने की संभावना है। हैंडसेट में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाने की संभावना है।

First published on: May 07, 2023 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.