TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Realme 11 Pro 5G Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, यहां जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ

Realme 11 Pro 5G Series Release Date in India: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड रियलमी की ओर से हाल ही में ऐलान किया जा चुका है कि उनका नया फोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी द्वारा घोषणा कर दी जा चुकी है कि वो अपने रियलमी 11 प्रो 5जी सीरीज को भारत में 8 […]

Realme 11 Pro 5G Series Release Date in India: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड रियलमी की ओर से हाल ही में ऐलान किया जा चुका है कि उनका नया फोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी द्वारा घोषणा कर दी जा चुकी है कि वो अपने रियलमी 11 प्रो 5जी सीरीज को भारत में 8 जून 2023 को लॉन्च करेगी। इसका माइक्रो पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव है जिससे फोन के बारे में कुछ जानकारी मिलती है।

Realme 11 Pro 5G Series Launch Date in India

भारत में रियलमी 11 प्रो 5जी सीरीज में रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी फोन शामिल होा। 8 जून 2023 को दोपहर 12 बजे रियलमी प्रो 5जी सीरीज लॉन्च होगी। बता दें कि हाल ही में रियलमी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को स्मार्टफोन के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। @iamsrk के साथ #realme11ProSeries5G पेश किया जाएगा। रियलमी 11 प्रो 5जी सीरीज शाहरुख खान द्वारा एंडोर्स किए गए पहले फोन होंगे। भारत में फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध किया जाएगा। जबकि, कंपनी की आधिकारिक साइट पर भी फोन खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ये भी पढ़ेंः Google Pixel 6a: नहीं मिलेगा फिर ऐसा मौका! 29 हजार का फोन सिर्फ 1,999 रुपये में!

Realme 11 Pro 5G Series Features

रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो प्लस में 6.7-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। दोनों फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं। हैंडसेट 12GB तक रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ होगा। बैटरी की बात करें रियलमी 11 प्रो में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।जबकि, रियलमी 11 प्रो+ में 100वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Realme 11 Pro 5G Series Camera

रियलमी 11 प्रो+ में 200MP का Samsung HP3 सेंसर मिलेगा, जो SuperOIS के साथ होगा। इसके अलावा दो कैमरे 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ होंगे। जबकि, रियलमी 11 प्रो में 108MP के साथ मुख्य कैमरा होगा। इसके अलावा एक 2MP का मैक्रो कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए रियलमी 11 प्रो 16MP का फ्रंट कैमरा और रियलमी 11 प्रो प्लस में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.