108MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी से लैस Realme 10 Pro Coca-Cola Edition लॉन्च, जानें कीमत-स्पेसिफिकेशन्स
108MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी से लैस Realme 10 Pro Coca-Cola Edition लॉन्च
Realme 10 Pro Coca-Cola Edition: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने Realme 10 Pro Coca-Cola Edition को भारत में शुक्रवार, 10 फरवरी को लॉन्च कर दिया। रियलमी का यह स्पेशल एडिशन धांसू फीचर्स से लैस है। इस फोन को 108MP कैमरा, 6.72 इंच की फुल-एचडी+ एलसीडी स्क्रीन सहित कई धांसू फीचर्स के साथ पेश किया है। आइये विस्तार से जानते हैं रियलमी 10 प्रो कोको-कोला एडिशन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...
Realme 10 Pro Coca-Cola Edition के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात की जाए तो रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन में 6.72 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले 1,080x 2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन Snapdragon 695 5G SoC प्रोसेसर से लैस है। हैंडसेट Android 13 पर रन करता है।
ये भी पढ़ें: 240W चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme GT Neo 5 लॉन्च, 10 मिनट में बैटरी होगी फुल चार्ज
कैमरा और बैटरी
इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 108MP का Samsung HM6 प्राइमरी सेंसर और 2MP का पोट्रेट सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो फोन को पावर देने के इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक मिलती है। जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ें: 200MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy S23 Ultra BMW M Edition लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
स्टोरेज के लिए इस फोन में 8GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिहाज से इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.