pTron Playbuds 2 Earbuds Launch Price In India: पीट्रॉन ने भारतीय बाजार में अपने Playbuds 2 ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बड्स को धांसू फीचर्स के साथ पेश की है। बड्स को लेकर दावा किया गया है कि यह 45 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक देने में सक्षम है। साथ ही इसकी कीमत भी 1,500 रुपये से कम रखी गई है। चलिए इस सस्ते ईयरबड्स पर एक नजर पर एक नजर डालते हैं…
pTron Playbuds 2 की कीमत
कीमत की बात करें तो भारत में ये ईयरबड्स 899 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध है। हालांकि, इसकी आधिकारिक कीमत 1,299 रुपये है। कंपनी इस वॉच के साथ 1 साल की वारंटी दे रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में pTron Zenbuds Pro 1 Max ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है।
pTron Playbuds 2 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस बड्स की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी बैकअप है। कंपनी दावा करती है कि यह 45 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक प्रदान करने में सक्षम है। लंबी बैटरी तब भी काम आती है जब आप चलते-फिरते मोबाइल या पीसी पर गेमिंग कर रहे होते हैं। कंपनी ने इस धांसू ईयरबड्स को AptSense तकनीक के साथ लॉन्च की है।
यह भी पढ़ेंः 1.5 inch AMOLED डिस्प्ले के साथ Huawei Watch 4 और Watch 4 Pro स्मर्ट वॉच लॉन्च, जानें कीमत
इसके साथ ही इसमें AI ENC (एनवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन) तकनीक भी मिलते हैं जो यूजर्स को बेहतर ऑडियो अनुभव प्रदान करने में मदद करता है और इसमें ब्लूटूथ 5.3 है। इन ईयरबड्स में 13mm डायनेमिक बास बूस्ट ड्राइवर भी हैं जो हाई क्वालिटी ऑडियो और डीप बास की पेशकश करता है।
नए ईयरबड्स में मल्टी फंक्शन टच कंट्रोल भी है। इसके अतिरिक्त IPX4 वाटर रेजिस्टेंस, वॉयस कंट्रोल और भी बहुत कुछ है।