-विज्ञापन-

POCO C5: धमाल मचाने आ रहा पोको का धांसू स्मार्टफोन, जानें खासियत

POCO C5: पोको अपना नया स्मार्टफोन पोको सी 5 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी की यह एक बजट फोन होगा...

POCO C5: चीनी स्मार्टफोन निर्माता पोको बाजार में समय-समय पर एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करते रहता है। कंपनी ने हाल ही में अपने Poco X5 Pro को लॉन्च किया था। अब कंपनी एक बार फिर मार्केट में तहलका मचाने के लिए तैयार है।

इस दिन लॉन्च होगा पोको का नया फोन

पोको ने ट्वीट कर बताया है कि वह 21 फरवरी 2023 को भारतीय मार्केट में अपना नया फोन POCO C55 को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। यह एक बजट ग्रेड हैंडसेट है और यह कंपनी की C सीरीज के स्मार्टफोन का हिस्सा होगा। इस स्मार्टफो को ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

POCO C55 के ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स

हालांकि, कंपनी की ओर से इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि पोको के इस अपकमिंग फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप होगा। इसमें एक बड़ा कैमरा द्वीप मॉड्यूल होगा जिसमें अतिरिक्त सुरक्षा के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा।

ये भी पढ़ेंः 5,000mAh बैटरी के साथ Tecno Pop 7 Pro भारत में लॉन्च, कीमत 8000 रुपये से भी कम

Redmi 12C का रीब्रांडेड वर्जन

इसके अलावा, पिछले टीजर में लेदर जैसे बैक पैनल डिजाइन का भी संकेत दिया गया है। इस मॉडल को Redmi 12C का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है, लेकिन एक नए रियर डिजाइन के साथ। बता दें कि, Redmi 12C को चीन में जनवरी में लॉन्च किया गया था और इसमें 6.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ेंः वनप्लस लॉन्च करने वाला है OnePlus Ace 2 का नया वर्जन, मिलेगी 100W की चार्जिंग सपोर्ट

हुड के तहत, यह MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन के रियर पर प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का लेंस है, जिसे 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ पेयर किया गया है। प फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Latest

Don't miss

Allergy Problem: धूल मिट्टी की एलर्जी से चाहिए छुटकारा ? घर में मौजूद ये सिरका है इसका हल

Allergy Problem: कई बार मौसम बदलने के साथ एलर्जी हो जाती है। इस वजह से बार-बार छींक आना, ज्यादा खांसी होना जैसी कई समस्या...

Krishna Mukerjee Honeymoon: कृष्णा मुखर्जी का हनीमून वीडियो वायरल, देख फैंस बोले ये आधी……..

Krishna Mukerjee Honeymoon Video: टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला से हाल ही में शादी की है। वहीं अब...

Kanya Puja Special Gifts: मां दुर्गा के नन्हें रूपों को Gift करें ये चीजें, दिल हो जाएगा बाग बाग

Kanya Puja Special Gifts: इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here