Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

बाजार में कहर मचाएंगे Panasonic के ये 20 नए Smart TV, जानें कीमत-फीचर्स

Panasonic TVs: घर में नया स्मार्ट टीवी लाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। दिग्गज टेक कंपनी पैनासोनिक ने अलग-अलग साइज डिस्प्ले के साथ भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी की एक सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में कुल 20 टीवी लॉन्च हुए हैं। Panasonic TVs  लाइनअप में MX850 (55′, […]

Panasonic TVs

Panasonic TVs: घर में नया स्मार्ट टीवी लाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। दिग्गज टेक कंपनी पैनासोनिक ने अलग-अलग साइज डिस्प्ले के साथ भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी की एक सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में कुल 20 टीवी लॉन्च हुए हैं।

Panasonic TVs 

लाइनअप में MX850 (55′, 65′), MX800 (55′, 65′), MX750 (55′, 43′), MX740 (75′, 55′, 43′), MX710 (65′, 55′, 43′), MX700 (55′, 43′), MS680 (32′, 43′), MS670 (32′, 43′) और MS550 (32′, 43) मॉडल शामिल हैं।। चलिए इन स्मार्ट टीवी के खासियतों पर एक नजर डालते हैं…

Panasonic TVs के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

नए लॉन्च किए गए पैनासोनिक टेलीविजन स्लिम डिजाइन और चारों ओर बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ आते हैं। Panasonic MX850, MX800, MX750, MX740, MX710, और MX700 टेलीविजन मॉडल में HDR10+, माइक्रो डिमिंग और 4K कलर इंजन के साथ 4K डिस्प्ले रिजॉल्यूशन है। दूसरी ओर, MS680, MS670 और MS550 FHD और HD डिस्प्ले रिजॉल्यूशन ऑप्शन के साथ आते हैं।

Panasonic New Tv Series

पैनासोनिक के सभी नए मॉडल डॉल्बी ऑडियो और ऑडियो बूस्टर+ द्वारा ट्यून किए गए 20W स्पीकर से लैस हैं। हुड के तहत, स्मार्ट टीवी 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज तक पैक करते हैं। टीवी एंड्रॉयड टीवी ओएस पर बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, वॉयस असिस्टेंट और फास्ट कास्ट के साथ चलते हैं। सभी स्मार्ट टीवी Netflix, Prime Video, YouTube, Disney+ Hotstar के साथ बहुत कुछ के साथ प्री-लोडेड आते हैं।

पैनासोनिक टीवी में कनेक्टिविटी में वाईफाई, ब्लूटूथ, एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Panasonic TVs: क्या है कीमत?

नए लॉन्च किए गए पैनासोनिक टीवी की कीमत बेस मॉडल के लिए 19,990 रुपये से शुरू होती है और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 3,19,990 रुपये तक जाती है।

First published on: May 09, 2023 09:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.