TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

50MP OIS कैमरा, 16GB रैम के साथ आएगा OnePlus Nord 3, वनप्लस Nord CE 3 भी लॉन्च के लिए तैयार

OnePlus Nord 3: वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन नोर्ड 3 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके लैंडिंग पेज भी अमेजन और कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हो गई है। लैंडिंग पेज से इसके प्रमुख स्पेसिकेशन्स का खुलासा हो गया है। यहां अब तक सामने आए अपकमिंग वनप्लस नोर्ड 3 के स्पेसिफिकेशन्स की […]

OnePlus Nord 3: वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन नोर्ड 3 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके लैंडिंग पेज भी अमेजन और कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हो गई है। लैंडिंग पेज से इसके प्रमुख स्पेसिकेशन्स का खुलासा हो गया है। यहां अब तक सामने आए अपकमिंग वनप्लस नोर्ड 3 के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है।

OnePlus Nord 3 के स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस नॉर्ड 3 के लैंडिंग पेज से पता चला है कि इसमें 6.74 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। कंपनी ने अभी तक डिवाइस को पावर देने वाले चिपसेट की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा जारी एक ट्वीट से पता चलता है कि डिवाइस 16 जीबी LPDDR5x रैम से लैस होगा और रैम वीटा (वर्चुअल रैम) फीचर को सपोर्ट करेगा। वनप्लस नॉर्ड 3 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें OIS-सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा होगा। प्रीमियम वनप्लस फोन की तरह, नॉर्ड 3 में अलर्ट स्लाइडर की सुविधा होगी। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि नॉर्ड 3 टेम्पेस्ट ग्रे और मिस्टी ग्रीन जैसे दो रंगों में आएगा। यह भी पढ़ेंः Redmi Note 12R स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, कीमत महज 12 हजार बताते चलें कि, वनप्लस Nord 3 के अलावा, कंपनी 5 जुलाई को अपने Nord CE 3  स्मार्टफोन और Nord बड्स 2r को भी करने वाली है।

OnePlus Nord CE 3 के स्पेसिफिकेशन्स

अब तक, कंपनी ने पुष्टि की है कि वनप्लस नोर्ड CE 3 में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट द्वारा संचालित होगा। यह भी पता चला है कि Nord CE 3 एक्वा सर्ज कलर ऑप्शन में आएगा।

OnePlus Nord Buds 2r

वनप्लस के ये ईयरबड्स 12.4mm टाइटेनियम-कोटेड ऑडियो ड्राइवर्स के साथ आने और एआई क्लियर कॉल एल्गोरिदम के समर्थन के साथ डुअल माइक्रोफोन की सुविधा के साथ आने की पुष्टि की गई है। TWS ईयरबड डीप ग्रे और ट्रिपल ब्लू रंग में आएंगे।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.