TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

OnePlus Nord 3 5G की लॉन्च से पहले इमेज लीक, जानें डिजाइन और कीमत

OnePlus Nord 3 5G Launch Date Price in India: वनप्लस जल्द ही अपना नोर्ड 3 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। ये चीन में मौजूद OnePlus Ace 2V का रीब्रांडेड संस्करण हो सकता है। Ace 2V ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 SoC और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की डुअल-सेल बैटरी के […]

OnePlus Nord 3 5G Launch Date Price in India: वनप्लस जल्द ही अपना नोर्ड 3 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। ये चीन में मौजूद OnePlus Ace 2V का रीब्रांडेड संस्करण हो सकता है। Ace 2V ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 SoC और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की डुअल-सेल बैटरी के साथ आया था। उम्मीद है कि इस फोन की तरह ही आगामी नॉर्ड 3 5जी में स्पेसिफिकेशन और फीचर्स होंगे। वहीं, अब एक नई रिपोर्ट ने लॉन्च से पहले नोर्ड 3 5जी की अनुमानित मार्केटिंग इमेज लीक की है। आइए वनप्लस नॉर्ड 3 5जी की लीक इमेज और उससे जुड़ी जानकारी के बारे में जानते हैं।

OnePlus Nord 3 5G Image Leaked

जर्मन पब्लिकेशन Winfuture.de की एक रिपोर्ट में कथित OnePlus नोर्ड 3 5जी की कई मार्केटिंग इमेज लीक हुई हैं। ये फोन को दो कलर वेरिएंट- ब्लैक और लाइट ग्रीन में देखा गया है। इमेज के जरिए फोन के डिजाइन का पता चला है। ये भी पढ़ेंः Xiaomi Pad 6 भारत में लॉन्च, 7 रिफ्रेश रेट के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

OnePlus Nord 3 5G Design

डिजाइन की बात करें तो बैक पैनल के ऊपरी बाएं कोने में दो गोलाकार वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल दिखाई देते हैं, जिसमें टॉप मॉड्यूल के अंदर एक सेंसर होता है और दूसरे मॉड्यूल में दो अन्य सेंसर लगे होते हैं। दो रियर एलईडी फ्लैश यूनिट को कैमरा यूनिट के साथ रखा गया है। डिस्प्ले के टॉप पर एक केंद्र-संरेखित पंच-होल स्लॉट भी मौजूद है, जिसमें फ्रंट कैमरा सेंसर होने की उम्मीद है। इसके टॉप किनारे पर एक माइक्रोफोन, एक आईआर ब्लास्टर और एक स्पीकर देखा गया है। नीचे की ओर सिम स्लॉट, एक दूसरा माइक्रोफोन, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक अन्य स्पीकर ग्रिल है।

OnePlus Nord 3 5G Specifications (Leaked)

वनप्लस नोर्ड 3 5जी को 6.74-इंच 1.5K AMOLED स्क्रीन मिल सकती है, जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट स्क्रीन मिलेगी। वनप्लस ऐस 2वी की तरह इस आगामी नॉर्ड फोन में ऑक्टा-कोर 4एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 5जी एसओसी होगा, जो 16 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने की संभावना है। फोन के एंड्रॉइड 13-आधारित ऑक्सीजन ओएस 13 को बूट करने की संभावना है। ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.