-विज्ञापन-

OnePlus के 65 इंच वाला टीवी पर 60,000 रुपये का भारी-भरकम डिस्काउंट, बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध

OnePlus 65 inch Q Series TV पर बंपर ऑफर मिल रहा है। अमेजन से इस स्मार्ट टीवी को आप 60 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं...

OnePlus 65 inch Q Series TV: अगर आप अपने घर सस्ते में एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी लाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह सही समय हो सकता है। OnePlus के एक बड़े स्क्रीन वाले टीवी पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। हम यहां जिस स्मार्ट टीवी की बात कर रहे हैं, उसका नाम OnePlus 65 inch Q Series TV  है। इस 65 इंच वाले धांसू टीवी को अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। फोन पर ईएमआई का भी ऑप्शन भी मिल रहा है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में…

OnePlus 65 inch Q Series TV: कीमत और ऑफर

वनप्लस के इस स्मार्ट टीवी की एमआरपी MRP 1,59,999 रुपये है। लेकिन अभी आप इसे अमेजन से 60 हजार रुपये के भारी-भरकम डिस्काउंट के बाद 99,999 रुपये में अपना सकता सकते हैं। लेकिन अगर आपको ये कीमत भी ज्यादा लग रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अमेजन इस टीवी पर ईएमआई ऑप्शन भी दे रहा है। आप हर महीने न्यूनतम 4,849 रुपये की EMI देकर इस स्मार्ट टीवी को अपना सकते हैं। यह 24 महीने की EMI है।

ये भी पढ़ेंः मात्र 249 रुपये में खरीदें डुअल रियर कैमरा वाला POCO का धांसू फोन! Flipkart पर मिल रहा बंपर ऑफर

बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध

साथ ही वनप्लस के इस स्मार्ट टीवी पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 5,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसी तरह Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः Motorola का बड़ा धमाका! भारत में लॉन्च किया धाकड़ स्मार्टफोन, कीमत भी कम

इन सब के अलावा अमेजन इस स्मार्ट टीवी पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहा है। हालांकि, आपको इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा। हम सलाह देते हैं कि स्मार्ट टीवी की खरीदारी से पहले अमेजन से ऑफर की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

ये भी पढ़ेंः आईटेल ने पेश किया 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, कीमत 6,000 रुपये से भी कम

OnePlus 65 inch Q Series TV के फीचर्स

कंपनी अपने इस धांसू स्मार्ट टीवी में 65 इंच 4K Ultra HD (3840 x 2160) डिस्प्ले देती है। यह डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 3 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स, ड्यूल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

इसमें गूगल टीवी जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 70 वॉट का का साउंड आउटपुट भी मिलता है। कंपनी इस टीवी के साथ 1  साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी और 1 साल की एडिशनल पैनल पर वारंटी दे रही है।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Latest

Don't miss

Allergy Problem: धूल मिट्टी की एलर्जी से चाहिए छुटकारा ? घर में मौजूद ये सिरका है इसका हल

Allergy Problem: कई बार मौसम बदलने के साथ एलर्जी हो जाती है। इस वजह से बार-बार छींक आना, ज्यादा खांसी होना जैसी कई समस्या...

Krishna Mukerjee Honeymoon: कृष्णा मुखर्जी का हनीमून वीडियो वायरल, देख फैंस बोले ये आधी……..

Krishna Mukerjee Honeymoon Video: टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला से हाल ही में शादी की है। वहीं अब...

Kanya Puja Special Gifts: मां दुर्गा के नन्हें रूपों को Gift करें ये चीजें, दिल हो जाएगा बाग बाग

Kanya Puja Special Gifts: इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here