OnePlus 11R 5G की भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 11R 5G: वनप्लस ने हाल ही में भारत में अपना नया फोन वनप्लस 11R 5G को लॉन्च किया है। अब इस फोन की बिक्री आज से शुरू हो गई है...

OnePlus 11R 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने हाल ही में भारत में अपना नया फोन वनप्लस 11R 5G को लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इस नए धांसू फोन की बिक्री आज यानी 28 फरवरी से शुरू कर दी है। ऐसे में अगर आप भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए ये बड़ी खुशखबरी है। चलिए विस्तार से जानते हैं वनप्लस 11 आर 5जी के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं…

OnePlus 11R 5G: कीमत और ऑफर

आपको बता दें कि, कंपनी ने वनप्लस 11 आर 5जी को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। जिसमें फोन के बेस 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है, जबकि 16GB/256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। दोनों वेरिएंट सिल्वर और ब्लैक कलर में आते हैं। इसके साथ ही ग्राहकों फोन के साथ चार्जर भी मिलता है, जो बॉक्स में होता है।

ये भी पढ़ेंः Xiaomi 13 Pro की कीमत बस इतनी, बिक्री जल्द शुरू

- विज्ञापन -

ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 1,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसके साथ ही पुराने OnePlus, Samsung और 4G iPhone मॉडल को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

सबसे खास बात स्पॉटिफाई प्रीमियम के लिए 12 महीने का स्बसक्रिप्शन मिल रहा है। साथ ही पहले 1,000 ग्राहकों को मुफ्त में वनप्लस गेमिंग ट्रिगर भी मिलेगा। सीमित समय के लिए रेड केबल क्लब के सदस्य 2,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः POCO C55 की बिक्री शुरू, 10,000 रुपये से भी कम में ले जाएं घर, बंपर ऑफर भी उपलब्ध

OnePlus 11R 5G के स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट बॉक्स से बाहर नवीनतम Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13 स्किन को बूट करता है।

ये भी पढ़ेंः 50,000 वाला इंफिनिक्स का 5जी फोन 12,000 रुपये से भी कम में, मिलेगा 200MP कैमरा

OnePlus 11R 5G के कैमरा और बैटरी

डिवाइस के कैमरों की बात करें तो, OnePlus 11R 5G में 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Don't miss

Redmi Note 12 5G की कीमत हुई कम, ऑफर्स जानकर आप भी कहेंगे- वाह जी-वाह!

Redmi Note 12 5G Price Cut: रेडमी नोट 12 5जी सीरीज को भारत में जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में...

Gulab Jamun Recipe: मीठा खाने के हैं शौकीन? घर पर ऐसे बनाएं ब्रेड के परफेक्ट गुलाब जामुन, आसान है रेसिपी

Gulab Jamun Recipe: गुलाब जामुन (Gulab Jamun) का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। वैसे तो ये किसी भी हलवाई की...

10 सेकंड में 100 kmph की स्पीड, 2 लाख की इस बाइक को 6000 रुपये में लेकर हो जाएं फुर्र

Yamaha Bikes: यामाहा का नाम आते ही हमारे जहन में हाई स्पीड और डैशिंग लुक्स वाली बाइक का ख्याल आता है। कंपनी की एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version