TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

OnePlus 11 का नया एडिशन जल्द होने वाला है लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर सबकुछ

OnePlus 11 Genshin Impact Limited Edition: वनप्लस 11 5जी को जल्द ही नए एडिशन में लॉन्च किया जाएगा। इसे लेकर एक टिपस्टर ने दावा किया है कि जल्द ही वनप्लस 11 5जी जेनशिन इम्पैक्ट लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि भारत में कंपनी जल्द ही अपने मौजूदा फ्लैगशिप वनप्लस 11 […]

OnePlus 11 Genshin Impact Limited Edition: वनप्लस 11 5जी को जल्द ही नए एडिशन में लॉन्च किया जाएगा। इसे लेकर एक टिपस्टर ने दावा किया है कि जल्द ही वनप्लस 11 5जी जेनशिन इम्पैक्ट लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि भारत में कंपनी जल्द ही अपने मौजूदा फ्लैगशिप वनप्लस 11 को एक स्पेशल एडिशन में लॉन्च करेगी। भारत से पहले वनप्लस ऐस 2 और वनप्लस ऐस प्रो का जेनशिन इम्पैक्ट लिमिटेड एडिशन चीन में लॉन्च किया था। वहीं, अब भारत में वनप्लस 11 जेनशिन इम्पैक्ट लिमिटेड एडिशन को लाया जा रहा है।
OnePlus 11 Genshin Impact Limited Edition Launch Date
हालांकि, अभी तक इसकी कोई पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन टिपस्टर मैक्स जंबोर ने कहा है कि भारत और चीन में वनप्लस 11 जेनशिन इम्पैक्ट लिमिटेड एडिशन को जून में लॉन्च किया जाएगा। भारत में नया वनप्लस 11 मार्बल ओडिसी कलर वेरिएंट लॉन्च करने के कुछ दिनों बाद ये लीक सामने आई है।
OnePlus 11 Limited Edition Design
वनप्लस 11 जेनशिन इम्पैक्ट लिमिटेड एडिशन के रंग या विशेषताओं के बारे में कोई डिटेल्स नहीं है। अगर ये पिछले जेनशिन इम्पैक्ट लिमिटेड एडिशन मॉडल के समान है। अपकमिंग वनप्लस 11 वेरिएंट में कांच से बना लाल रंग का रियर पैनल हो सकता है। यह कस्टम थीम, वॉलपेपर और साउंड इफेक्ट के साथ भी आ सकता है जो लोकप्रिय एक्शन रोल-प्लेइंग गेम से प्रेरित हैं। जबकि, फोन के स्पेसिफिकेशन पहले जैसे ही रहेंगे।

OnePlus 11 Specifications

वनप्लस 11 में 6.7 इंच का क्वाड-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 1,440x3,216 पिक्सल, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1000 हर्ट्ज़ इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट है। हैंडसेट में इंटीग्रेटेड एड्रेनो 740 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC मिलता है, जो 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो फोन में हैसलब्लैड-ट्यून कैमरा सिस्टम में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें 50MP 1/1.56-इंच Sony IMX890, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 48MP का Sony IMX581 सेंसर और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 32MP का Sony IMX709 टेलीफोटो सेंसर भी है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, वाई-फाई 7, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी का सपोर्ट मिलता है। बॉक्स के बाहर ये एंड्रॉइड 13-आधारित ऑक्सीजन ओएस 13 पर बूट करता है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.