TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

16GB रैम के साथ भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 11 5G, जानें कीमत-फीचर्स

OnePlus 11 5G: बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनियों में में शुमार वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 11 5G को जल्द लॉन्च करने वाला है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को इस साल के सबसे बड़े इवेंट क्लाउड 11 में लॉन्च करेगी। यह इवेंट सात फरवरी को होने वाला है। हालांकि, लॉन्च से पहले इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, […]

OnePlus 11 5G
OnePlus 11 5G: बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनियों में में शुमार वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 11 5G को जल्द लॉन्च करने वाला है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को इस साल के सबसे बड़े इवेंट क्लाउड 11 में लॉन्च करेगी। यह इवेंट सात फरवरी को होने वाला है। हालांकि, लॉन्च से पहले इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत सामने आने शुरू हो गए हैं।

OnePlus 11 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले होगी, जिसका 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले का पैनल एमोलेड LTPO 3.0 रहेगा। हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस और एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर रन करेगा। फोन में 16GB तक की LPDDR5x रैम और 256 जीबी तक की UFS4.0 स्टोरेज मिल सकती है। फोन में वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिलेगी। ये भी पढ़ें: Vivo T1 5G को सस्ते में खरीदने मौका! फ्लिपकार्ट पर मिल रहा बंपर ऑफर कैमरे की बात करें तो वनप्लस के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 32MP का टेलीफोटो पोट्रेट लेंस और 48MP का तीसरा लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus 11 5G में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। साथ ही उम्मीद है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश करेगी। जिसके साथ 80W Super VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

वनप्लस 11 5जी की संभावित कीमत

हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपने इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं की है। लेकिन टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, OnePlus 11 5G के 11 फरवरी से शुरुआती बुकिंग के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। जबकि यह फोन 14 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ये भी पढ़ें: 108MP कैमरा से लैस Realme 10 Pro+ 5G को मात्र 1,999 रुपये में खरीदें! मिल रहा बंपर ऑफर कंपनी इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB + 256GB और 16GB + 256GB में पेश कर सकती है। बाद वाले वेरिएंट को 61,999 रुपये की कीमत पर पेश किया जाएगा। हालांकि, दूसरे वेरिएंट की कीमत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अब 7 फरवरी को ही इस फोन की असली कीमत सामने आएगी। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.