Ola Electric: ओला ने बड़ा धमाका किया है। जुलाई 2023 में कंपनी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने खुद अपने टि्वटर हैंडल पर इस बात की जानकारी शेयर की है। सीईओ ने लिखा कि जुलाई में अपने अगले प्रोडक्ट इवेंट की घोषणा कर रहा हूं।
पेट्रोल इंजन का बढ़ेगा कम्पटीशन
सीईओ ने अपने ट्वीट में ICE (Internal Combustion Engine) से चलने वाले स्कूटरों के खत्म होने की बात भी कही है, जिसका मतलब है कि न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर को आम लोगों के लिए लॉन्च किया जा सकता है, जिससे सभी ग्राहक ईवी खरीद सकें।
Announcing our next product event in July. Calling it the #endICEAge show, Part 1!
Part 1 of the show would end ICE age in scooters! With S1 Pro, S1 Air and … XXXX 😉😎
And maybe one more thing!😀 pic.twitter.com/7Qz5JRg9I7
— Bhavish Aggarwal (@bhash) June 19, 2023
ओला ने बिक्री में बनाया रिकॉर्ड
ओला ने मई माह में सबसे अधिक कुल 35 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सेल की थी। इससे पहले अप्रैल में कंपनी ने 30 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक जुलाई में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी।
ओला का यह चौथा इलेक्ट्रिक स्कूटर
फिलहाल कंपनी ने अपने इस नए ईवी स्कूटर की कीमत, ड्राइविंग रेंज आदि के बारे में कोई अधिक जानकारी शेयर नहीं की है। बता दें यह ओला इलेक्ट्रिक का चौथा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर होगा। ओला के पोर्टफोलियो में पहले से ola S1, ola S1 pro और ola S1 air इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक S1 Air बाजार में 1.10 लाख रुपये में मिलता है, S1 1.30 लाख रुपये और S1 प्रो की शुरुआत कीमत 1.40 लाख रुपये एक्स शोरूम है।