OLA लवर्स को बड़ा झटका! बंद किए गए दो वेरिएंट, जानें फुल डिटेल

Ola S1 Air स्कूटर का कुल वजन 99 kg है और यह 4.3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। स्कूटर में 2700 W की पावर और सीट हाइट की ऊंचाई 792 mm की है।

OLA S1 Air: ओला ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी का S1 और S1 Air इलेक्ट्रिक स्कटर में अब केवल 3kWh बैटरी पैक में ही आएगा। इसके 2kWh और 4kWh बैटरी पैक ऑप्शन को बंद कर दिया गया है। यह दमदार बैटरी पैक के साथ मिलने वाला धाकड़ स्कूटर है।

कम डिमांड के चलते लिया गया फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2kWh और 4kWh बैटरी पैक ऑप्शन की डिमांड कम होने के चलते यह फैसला उठाया गया है। वहीं, फिलहाल जिन लोगों ने 2kWh या 4kWh बैटरी पैक वेरिएंट को बुक किया है, उन्हें 3kWh ट्रिम पर स्विच होना होगा। ग्राहक अपनी बुकिंग कैंसिल भी कर सकते हैं।

Ola S1 Air की टॉप स्पीड 85 Kmph

ओला इलेक्ट्रिक ने बीते मई माह सबसे अधिक 35 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे। जानकारी के अनुसार Ola S1 Air की टॉप स्पीड 85 Kmph है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 87 Km तक चलता है। इसमें 85 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

- विज्ञापन -

चार घंटे में फुल चार्ज हो जाता है धांसू स्कूटर

स्कूटर का कुल वजन 99 kg है और यह 4.3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। स्कूटर में 2700 W की पावर और सीट हाइट की ऊंचाई 792 mm की है। सेफ्टी के लिए इसमें कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप, बॉडी पैनल, सिंगल-पीस सीट और मिरर मिलता है।

साइड स्टैंड अलर्ट और ओटीए अपडेट्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्लैट फुटबोर्ड दिया गया है। इसमें टीएफटी स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड्स, रिवर्स मोड, साइड स्टैंड अलर्ट, ओटीए अपडेट्स, म्यूजिक प्लेबैक रिमोट बूट लॉक, नेविगेशन और प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस

इसमें 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी है और व्हीलबेस 1359 मिमी का है जिससे इसे कम जगह में मोड़ने और चलाने में आसानी होती है। यह महज 4.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता है।

Don't miss

Bhojpuri New Song: दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है ‘बिहार में होइ’ गाना, खेसारी लाल यादव ने किया धमाल

Bhojpuri New Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को ट्रेडिंग स्टार कहा जाता है क्योंकि...

Bollywood Movies Releasing In October: तेजस से लेकर मिशन रानीगंज तक, थिएटर में एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं ये स्टार्स

Bollywood Movies Releasing In October: बॉलीवुड इंडस्ट्री इस वक्त सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने में लगी हुई है। जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म...

Kiara Advani समेत ये 5 एक्ट्रेस भी OTT पर पार कर चुकी हैं बोल्डनेस की सारी लिमिट, देखें लिस्ट

Actresses Who Went Bold On OTT: वक्त बदल रहा है और अब दर्शकों का इंटरेस्ट ओटीटी की तरफ बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड फिल्मों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version