OLA लवर्स को बड़ा झटका! बंद किए गए दो वेरिएंट, जानें फुल डिटेल
फाइल फोटो
OLA S1 Air: ओला ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी का S1 और S1 Air इलेक्ट्रिक स्कटर में अब केवल 3kWh बैटरी पैक में ही आएगा। इसके 2kWh और 4kWh बैटरी पैक ऑप्शन को बंद कर दिया गया है। यह दमदार बैटरी पैक के साथ मिलने वाला धाकड़ स्कूटर है।
कम डिमांड के चलते लिया गया फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2kWh और 4kWh बैटरी पैक ऑप्शन की डिमांड कम होने के चलते यह फैसला उठाया गया है। वहीं, फिलहाल जिन लोगों ने 2kWh या 4kWh बैटरी पैक वेरिएंट को बुक किया है, उन्हें 3kWh ट्रिम पर स्विच होना होगा। ग्राहक अपनी बुकिंग कैंसिल भी कर सकते हैं।
Ola S1 Air की टॉप स्पीड 85 Kmph
ओला इलेक्ट्रिक ने बीते मई माह सबसे अधिक 35 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे। जानकारी के अनुसार Ola S1 Air की टॉप स्पीड 85 Kmph है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 87 Km तक चलता है। इसमें 85 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है।
चार घंटे में फुल चार्ज हो जाता है धांसू स्कूटर
स्कूटर का कुल वजन 99 kg है और यह 4.3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। स्कूटर में 2700 W की पावर और सीट हाइट की ऊंचाई 792 mm की है। सेफ्टी के लिए इसमें कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप, बॉडी पैनल, सिंगल-पीस सीट और मिरर मिलता है।
साइड स्टैंड अलर्ट और ओटीए अपडेट्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्लैट फुटबोर्ड दिया गया है। इसमें टीएफटी स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड्स, रिवर्स मोड, साइड स्टैंड अलर्ट, ओटीए अपडेट्स, म्यूजिक प्लेबैक रिमोट बूट लॉक, नेविगेशन और प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस
इसमें 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी है और व्हीलबेस 1359 मिमी का है जिससे इसे कम जगह में मोड़ने और चलाने में आसानी होती है। यह महज 4.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.