Nubia RedMagic 8S Pro: 5 जुलाई को लॉन्च होगा एक ऐसा फोन, जो रैम और चार्जिंग के मामले में है सबका बाप
Nubia RedMagic 8S Pro: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी नूबिया ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह 5 जुलाई को 24 जीबी रैम के साथ दुनिया का पहला फोन पेश करेगा जिसका नाम रेड मैजिक 8 एस प्रो है। फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ये भी पुष्टि की है कि अपकमिंग डिवाइस ओवरक्लॉक्ड स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस होगा। चलिए इस फोन से जुड़े अब तक सामने आए जानकारी पर एक नजर डालते हैं...
Nubia RedMagic 8S Pro का डिजाइन
लॉन्च से पहले कंपनी ने नूबिया रेड मैजिक 8 एस प्रो की कुछ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों से इसके डिजाइन का खुलासा होता है। पोस्ट की गई तस्वीरों के अनुसार, RedMagic 8S Pro में बॉक्सी डिजाइन और बेजल-लेस डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसमें पंच-होल कैमरा का देखने को नहीं मिल रहा है, जिससे कंफर्म हो रहा है कि यह एक अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा से लैस होगा।
इसमें एक एक टॉगल है जो गेम मोड पर स्विच करता है और अलर्ट स्लाइडर के रूप में भी काम करेगा। बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए इसमें दो शोल्डर ट्रिगर दिए गए हैं। Nubia RedMagic 8 Pro की तरह, 8S प्रो में भी एक ट्रांसपेरेंट बैक मॉडल होगा जो RGB कूलिंग फैन को प्रदर्शित करता है।
यह भी पढ़ेंः 50MP OIS कैमरा, 16GB रैम के साथ आएगा OnePlus Nord 3, वनप्लस Nord CE 3 भी लॉन्च के लिए तैयार
Nubia RedMagic 8S Pro AnTuTu Score
AnTuTu के बेंचमार्किंग परीक्षणों में Red Magi 8S Pro मॉडल कोड NX729S_V1A के साथ दिखाई दिया है। इससे पता चलता है कि डिवाइस 3.36GHz स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 लीडिंग वर्जन, 16 जीबी LPDDR5x रैम, 512 जीबी UFS 4.0 स्टोरेज और एंड्रॉइड 13 से लैस है। फोन ने AnTuTu बेंचमार्क पर 1,704,020 स्कोर दर्ज किया है।
अन्य रिपोर्ट्स से पता चला है कि डिवाइस अंडर-डिस्प्ले कैमरा, 24 जीबी तक रैम, 1 टीबी तक स्टोरेज और 165W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh बैटरी जैसी सुविधाओं के साथ दस्तक देगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.