गाजियाबाद के इन जगहों पर शुरू हुए एयरटेल 5G सर्विस
एयरटेल की 5G प्लस सर्विस गाजियाबाद के इंदिरापुरम, गौर सिटी, लोनी, विजय नगर, शास्त्री नगर, डासना, सुभाष नगर, गौतम नगर, नेहरू नगर, अमृत नगर, पूर्वी गोकुलपुर और कौशाम्बी में पहुंच गया। यहां के यूजर अब एयरटेल 5जी सर्विस का लुत्फ उठा सकेंगे। ये भी पढ़ें: वनप्लस लॉन्च करेगा धाकड़ 5जी फोन, मिलेगा DSLR जैसा कैमरानोएडा के इन जगहों पर मिलेगा एयरटेल 5G का मजा
एयरटेल 5G प्लस सर्विस नोएडा के ग्रेटर नोएडा सेक्टर जेटा, डेल्टा, ओमिक्रॉन, ओमैक्स वंडर मॉल, उद्योग विहार, कुलेसरा, दादरी, नोएडा सेक्टर 2,4,10,11,14,19,16,17 , 18,22,30,34,40,44, 45, 47, 49, 57, 62, 82, 83, 93, 99, 102,135,145, नोएडा एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक, परी चौक और नालंदा चौक जैसे जगहों पर उपलब्ध होगा। ये भी पढ़ें:Nokia C12: नोकिया का बाजार में धमाका, चोरी-चुपके लॉन्च किया बजट स्मार्टफोनफरीदाबाद के इन एरिया में पहुंचा Airtel 5G Service
एयरटेल 5G प्लस सर्विस फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी, बल्लभगढ़, एनआईटी, राजीव कॉलोनी, संजय कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, भारत कॉलोनी, ग्रीन फील्ड्स, शिव कॉलोनी, अगवानपुर, अहिरवाना चौक, सेक्टर 2,14 ,16, 17,21डी,24,41,42,55,59,62,70,77,78,80,81,84, आईपी कॉलोनी, अजरौंदा, अल्फाला यूनिवर्सिटी, ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट, और इस्माइलपुर में उपलब्ध होगी।अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें