TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

दिल्ली एनसीआर के इन शहरों में पहुंचा Airtel 5G Service, देखें पूरा लिस्ट

 Airtel 5G Service: सभी टेलीकॉम कंपनियां एक-एक कर के देशभर के शहरों में 5जी सेवाएं लागू कर रही है। इसी क्रम में दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा में अपनी 5G प्लस सर्विस को शुरू किया है। इसी के साथ ही अब एयरटेल के 45 शहरों में 5जी सेवा उपलब्ध हो […]

Airtel 5G Service
 Airtel 5G Service: सभी टेलीकॉम कंपनियां एक-एक कर के देशभर के शहरों में 5जी सेवाएं लागू कर रही है। इसी क्रम में दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा में अपनी 5G प्लस सर्विस को शुरू किया है। इसी के साथ ही अब एयरटेल के 45 शहरों में 5जी सेवा उपलब्ध हो गई। एयरटेल 5G प्लस अब दिल्ली एनसीआर के 5 शहरों में उपलब्ध है। कंपनी पूरे भारत में 5G नॉन-स्टैंडअलोन (NSA) सर्विस देने की तैयारी कर रहा है। अब एयरटेल का 5G नेटवर्क पूरे दिल्ली NCR में उपलब्ध होगा। जबकि, इन शहरों में अभी भी कुछ ऐसे जगह हो सकते हैं जहां एयरटेल की 5G नेटवर्क पहुंचना अभी बाकी है। लेकिन कंपनी का कहना है कि इन जगहों पर जल्द ही ये सर्विस पहुंचा दिया जाएगा। बता दें कि, एयरटेल ने शुरुआत में ही दिल्ली और गुरुग्राम में 5G प्लस सर्विस लॉन्च कर दिया था। अब आइए विस्तार से जानते हैं कि गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा में किन जगहों पर एयरटेल 5जी सर्विस उपलब्ध हो गई।

गाजियाबाद के इन जगहों पर शुरू हुए एयरटेल 5G सर्विस

एयरटेल की 5G प्लस सर्विस गाजियाबाद के इंदिरापुरम, गौर सिटी, लोनी, विजय नगर, शास्त्री नगर, डासना, सुभाष नगर, गौतम नगर, नेहरू नगर, अमृत नगर, पूर्वी गोकुलपुर और कौशाम्बी में पहुंच गया। यहां के यूजर अब एयरटेल 5जी सर्विस का लुत्फ उठा सकेंगे। ये भी पढ़ें: वनप्लस लॉन्च करेगा धाकड़ 5जी फोन, मिलेगा DSLR जैसा कैमरा

नोएडा के इन जगहों पर मिलेगा एयरटेल 5G का मजा

एयरटेल 5G प्लस सर्विस नोएडा के ग्रेटर नोएडा सेक्टर जेटा, डेल्टा, ओमिक्रॉन, ओमैक्स वंडर मॉल, उद्योग विहार, कुलेसरा, दादरी, नोएडा सेक्टर 2,4,10,11,14,19,16,17 , 18,22,30,34,40,44, 45, 47, 49, 57, 62, 82, 83, 93, 99, 102,135,145, नोएडा एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक, परी चौक और नालंदा चौक जैसे जगहों पर उपलब्ध होगा। ये भी पढ़ें:Nokia C12: नोकिया का बाजार में धमाका, चोरी-चुपके लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन
फरीदाबाद के इन एरिया में पहुंचा Airtel 5G Service
एयरटेल 5G प्लस सर्विस फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी, बल्लभगढ़, एनआईटी, राजीव कॉलोनी, संजय कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, भारत कॉलोनी, ग्रीन फील्ड्स, शिव कॉलोनी, अगवानपुर, अहिरवाना चौक, सेक्टर 2,14 ,16, 17,21डी,24,41,42,55,59,62,70,77,78,80,81,84, आईपी कॉलोनी, अजरौंदा, अल्फाला यूनिवर्सिटी, ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट, और इस्माइलपुर में उपलब्ध होगी।

अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.