Nothing Phone 2 के कॉन्फिगरेशन और कीमत का खुलासा, जानें लॉन्च डेट
Nothing Phone 2: नथिंग अपने फोन 2 को 11 जुलाई को यूरोप सहित विभिन्न बाजारों में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि फोन 2 में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8-सीरीज SoC होगा। अब, एक रिपोर्ट ने विशेष रूप से यूरोपीय बाजार के लिए तैयार किए गए दो उपलब्ध कॉन्फिगरेशन की कीमत का खुलासा किया है।
Nothing Phone 2: कॉन्फिगरेशन और कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक, नथिंग फोन 2 यूरोपियन मार्केट में दो ऑप्शन में आएगा। इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 729 यूरो होगी, जबकि 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 849 यूरो होगी।
आपको बता दें कि, नथिंग फोन 1 को 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, लॉन्च के समय इसकी कीमत 469 यूरो थी। फोन 1 की तरह, फोन 2 भी व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।
यह भी पढ़ेंः Infinix Note 30 5G की भारत में पहली सेल आज, जानें कीमत, ऑफर और स्पेक्सिफिकेशन्स
Nothing Phone 2 के स्पेसिफिकेशन्स
रिपोर्ट्स से पता चला है कि नथिंग फोन 2 में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो संभवतः FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करेगा। डिवाइस नथिंग ओएस 2.0 आधारित एंड्रॉयड 13 पर चलेगा। ब्रांड ने पुष्टि की है कि फोन 2 को तीन साल के एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और चार साल के सुरक्षा अपडेट मिलेंगे।
सिक्योरिटी के लिहाज से इस अपकमिंग स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। हुड के तहत, फोन 2 में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट होगा। संभावना है कि डिवाइस LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 4,700mAh की पावरफुल बैटरी होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.